धीमी धान खरीद को लेकर किसानों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव….
एसडीएम कार्यालय के समक्ष धान से भरे ट्रैक्टर लगाकर धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी..
एसडीएम ने सुनी समस्याएं, कहा – यथासंभव समाधान करेंगे
विकास खंड पांवटा साहिब में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर किसान नेता अनिंद्र सिंह नॉटी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने इस दौरान धान से भरे ट्रैक्टर लगा कर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। किसानों ने इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
स्थानीय किसान इस दौरान धान की खरीद में तेजी लाने व धान खरीद केंद्र की संख्या ने इजाफा किए जाने की मांग कर करे थे।
एसडीएम कार्यालय के समक्ष धान से भरे ट्रैक्टर लगाकर धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नॉटी ने कहा कि प्रदेश में जिन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं वहां दो या दो से अधिक धान खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं।
जबकि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में जहां धान की पैदावार इन स्थानों के मुकाबले दोगुने से अधिक है, वहां केवल मात्र एक धान खरीद केंद्र स्थापित किया गया है। जिससे किसानों को सुविधा प्रदान करने की सरकार की नीयत स्पष्ट हो गई है।
उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
एसडीएम ने सुनी समस्याएं, कहा – यथासंभव समाधान करेंगे
उधर प्रदर्शन के दौरान एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।
एसडीएम पांवटा साहिब ने कहा कि पहली बार प्रदेश में धान खरीद शुरू की गई है। ऐसे में कई समस्याएं सामने आना लाजमी है। प्रशासन इस बारे में सजग है और समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर मानवीय नियंत्रण नहीं है। बरसात के कारण धान की खरीद थोड़ी धीमी रही है। जिस में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने इस मौके पर किसानों से सहयोग की अपील की।