in

धूप खिलते ही बीआरओ ने बहाल किया मनाली-केलंग मार्ग..

धूप खिलते ही बीआरओ ने बहाल किया मनाली-केलंग मार्ग..

धूप खिलते ही बीआरओ ने बहाल किया मनाली-केलंग मार्ग..

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने एक ही दिन के भीतर केलंग को मनाली से जोड़ दिया है

हालांकि भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही, लेकिन मंगलवार आज से यह सुचारू हो जाएगी।

रविवार से हो रही बर्फबारी से सोलंगनाला, धुंधी, अटल टनल के साउथ व नार्थ पोर्टल, सिस्सु, खंगसर, दालंग व केलंग के बीच एक फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई। बीआरओ ने बर्फ के फाहों के बीच सोमवार सुबह सड़क बहाल करने का कार्य शुरू किया।

Bhushan Jewellers Dec 24

सोलंगनाला से अटल टनल तक बीआरओ रोहतांग परियोजना ने, जबकि नार्थ पोर्टल से केलंग व स्टींगरी तक बीआरओ की 70 आरसीसी ने इस कार्य को अंजाम दिया।

बीआरओ ने मनाली, सोलंगनाला व धुंधी होते हुए सिस्सु-केलंग मार्ग बहाली को प्राथमिकता दी। केलंग को मनाली से जोड़ने के बाद बीआरओ ने तांदी-उदयपुर-संसारी मार्ग को बहाल किया। केलंग-स्टींगरी-दारचा मार्ग से भी बर्फ हटा दी है। अटल टनल लाहुल के लोगों के लिए बरदान सावित हुई है, वहीं बीआरओ की राह भी आसान हुई है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में यहां फ्रूट मार्किट में भड़की आग..

हिमाचल में यहां फ्रूट मार्किट में भड़की आग..

हिमाचल में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिलाओं की मौत, कई घायल..

हिमाचल में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिलाओं की मौत, कई घायल..