धोखाधड़ी का नया तरीका है क्रिप्टो करेंसी, रहें सावधान…
Twizt के जरिये हो रहा है घपला, अब तक पकड़े गये 969 ट्रांजैक्शन…
आप सभी के लिये बहुत महत्वपूर्ण सूचना है कि अगर आप क्रिप्टोकरेंसी (crypto currency) में इनवेस्ट करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है क्यूं कि इसको लेकर मार्केट में एक नया स्कैम चल रहा है जिससे आपको धोखाधड़ी का शिकार भी होना पड़ सकता है।
Twizt के जरिये हो रहा है घपला..
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी फर्म मे एक नए बोटनेट वैरिएंट Twizt को रिपोर्ट किया है इसके अनुसार इसने लगभग आधे मिलियन डॉलर की वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी की चोरी की है, इसके लिए एक टेक्निक क्रिप्टो क्लिपिंग (crypto clipping) का यूज किया गया।
बताया जा रहा है कि ये स्कैम इंडिया, इथोपिया और नाइजीरिया के क्रिप्टो ट्रेडर्स को टारगेट करता है तो अगर आप भी इस फील्ड में हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।
अब तक पकड़े गये 969 ट्रांजैक्शन…
साइबर सिक्योरिटी फर्म ने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडर को चेतवानी दी है कि सेंड करने वाले फंड्स को लेकर वो सावधान रहें। 969 ट्रांजैक्शन के बारे में अभी तक पता लगाया जा चुका है। गम्भीर विषय यह है कि Twizt बोटनेट बिना किसी एक्टिव कमांड और कंट्रोल सर्वर के ऑपरेट हो सकता है और सिक्योरिटी मैकेनिज्म में सेंध लगा सकता है।
जैसा की पहले ही बताया गया है Twizt क्रिप्टो क्लिपिंग टेक्निक का यूज करता है,इससे मैलवेयर के जरिए फंड को यूजर के वॉलेट से स्कैमर्स के वॉलेट में भेजा जाता है, रिपोर्ट में बताया गया है कि Phorpiex का ये वैरिएंट काफी खतरनाक है, ये कमांड और अपडेट हजारों इन्फैक्टेड मशीन से लेता है।
दूसरा ये क्रिप्टोकरेंसी को बिना कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से कॉन्टैक्ट किए भी चुरा सकता है, ये 30 से ज्यादा अलग-अलग ब्लॉकचेन वाले वॉलेट को सपोर्ट करता है।
अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड कर रहे हैं तो आपको अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है।