in

नए साल में नए जमाने की स्कीम में करेंगे निवेश, तो खूब फायदे में रहेंगे आप

नए साल में नए जमाने की स्कीम में करेंगे निवेश, तो खूब फायदे में रहेंगे आप

नए साल में नए जमाने की स्कीम में करेंगे निवेश, तो खूब फायदे में रहेंगे आप

अगर चाहते हैं तगड़ा रिटर्न तो एफडी छोड़िए, इन स्कीमों में करें निवेश..

बचत खाते में पैसे का निवेश एक पारंपरिक तरीका है। लेकिन अब जमाना वहां नहीं रहा इससे कई आगे निकल चुका है। अब जमाना स्टॉक में निवेश, आईपीओ, म्यूचुअल फंड आदि जैसी चीजों में निवेश करने का आ गया है। इनमें निरंतर नए निवेशक आ रहे हैं जिससे पता चल रहा है कि निवेशकों की इसमें रुचि धीरे-धीरे बढ़ रही है।

साल 2021 में, म्यूच्यूअल फंड ने निवेशकों का भरोसा तो जीता ही है साथ ही अपने एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 7 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी भी की है। इसी साल में विभिन्न भारतीय कंपनियों ने भी इक्विटी और कर्ज के द्वारा 9 लाख करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि जुटाई है।

कोरोना महामारी के बावजूद भी 2021 में आईपीओ की भरमार रही है। इसके साथ ही शेयर मार्केट भी तेजी से बढ़ा है। दुनिया भर के कई विशेषज्ञों द्वारा यह अनुमान लगाया गया है कि भारत का शेयर बाजार मार्केट केपीटलाइजेशन के मामले में फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए पांचवा स्थान हासिल कर लेगा।

Bhushan Jewellers Dec 24

2022 में निवेश के सर्वश्रेष्ठ विकल्प-

आईपीओ

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वर्ष 2021 आईपीओ के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ है। इसमें 63 कंपनियों द्वारा 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। IPO के द्वारा जुटाई गई राशि का आंकड़ा वर्ष 2020 की तुलना में 4.5 गुना अधिक है।

संभावना है कि वर्ष 2022 की दूसरी या तीसरी तिमाही में यह संख्या पार हो सकती है। आईपीओ निवेश करने का एक शानदार विकल्प है क्योंकि इसके अंतर्गत लिस्टिंग गेन मिलने की काफी अधिक संभावना रहती है।

म्यूच्यूअल फंड SIP

अगर आप दीर्घकाल के वित्तीय स्वप्नों को पूरा करने के बारे में सोचते हैं तो 2022 में म्यूच्यूअल फंड SIP के माध्यम से निवेश आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें एक मजबूत रिटर्न प्राप्त होता है और एफडी की तुलना में आप इसमें कई अधिक रिटर्न ले सकते हैं।

इसमें आप 5 से 7 साल के दीर्घकाल के लिए एसआईपी माध्यम से निवेश कर सकते हैं।

स्टॉक्स

बीते वर्ष 2021 में कई छोटे-मोटे शेयर्स ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिए हैं विशेषज्ञ बताते हैं कि यह तेजी 2022 में भी जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही इस साल भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), ओला, बजाज एनर्जी आदि जैसी बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने की संभावना है।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक : शिलाई में कोरोना से 6 माह के नवजात की मौत

दर्दनाक : शिलाई में कोरोना से 6 माह के नवजात की मौत

कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो पहले समझ लें कितने तरह के होते है लोन प्रोडक्ट

कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो पहले समझ लें कितने तरह के होते है लोन प्रोडक्ट