Fair deal
Dr Naveen
in

नगर परिषद की गौशाला में चारे के आभाव से काल का ग्रास बन रहा गौवंश ?

नगर परिषद की गौशाला में चारे के आभाव से काल का ग्रास बन रहा गौवंश ?

नगर परिषद की गौशाला में चारे के आभाव से काल का ग्रास बन रहा गौवंश ?

51 में से रह गया 31 गौवंश, मामले की रिपोर्ट तलब करेंगे डीसी सिरमौर

 

उपमंडल पांवटा साहिब में नगर परिषद द्वारा चलाए जा रही गौशाला में चारे के अभाव से गौवंश के मौत का मामला सामने आया है।

बताया जा रहा है की गौशाला में गौवंश की हुई मौतों को लेकर नगर परिषद पर्दाडाल रहे हैं। जबकि इस मामले में डीसी सिरमौर आरके गौतम ने पांवटा साहिब के एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं।

Bhushan Jewellers 2025

नगर परिषद द्वारा चलाई गई गौशाला में एक महीने पहले 50 से अधिक गौवंश थे लेकिन अब गौशाला में मात्र 31 ही गौवंश है। जिस पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में बेसहारा गौवंश को लेकर गौ सेवकों ने धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने सड़कों पर घूम रहे हैं गौवंश को नगर परिषद द्वारा चलाई जा रही गौशाला में रखे थे जहां पर 51 पशु थे।

लेकिन बताया जा रहा है कि नगर परिषद द्वारा संचालित गौशाला में काफी समय से चारे का अभाव है जिस कारण करीब 20 गौवंश की मौतें हो चुकी है।

पांवटा साहिब के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंघल और गौ सेवक अजय संसरवाल ने बताया कि पांवटा साहिब नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे सरकारी गौशाला में एक महीने पहले करीब 51 गौवंश थे। लेकिन जब हमें सूचना मिली कि गौशाला में चारे के अभाव से कई गौवंश की मौत हो गई है।

जिसके बाद गौशाला का जायजा लिया गया वहां पर देखा गया कि 31 गौवंश गौशाला में थे। लेकिन उनके पास चारा नहीं था। जब हमने चारे की व्यवस्था की तो चारे को देखकर गौवंश इस तरह भागे जैसे उन्हें कई दिनों से खाने के लिए चारा नहीं मिला हो।

बताया जा रहा है कि गौशाला में करीब 51 गौवंश थे लेकिन गौशाला में अब 31 पशु है। जानकारी मिली है कि चार के बगैर 20 से अधिक गौवंश ने दम तोड़ दिया है।

लेकिन नगर परिषद इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार गौशाला में चारे के अभाव के मामले में नगर परिषद को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन बार-बार गौशाला में चारे की कमी के मामले सामने आ रहे हैं।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

उधर डीसी सिरमौर आरके गौतम ने पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन अगर ऐसा है तो मौके पर पांवटा साहिब के एसडीएम को भेजकर रिपोर्ट मंगवाई जाएगी।

Written by Newsghat Desk

नगर परिषद की गौशाला में चारे के आभाव से काल का ग्रास बन रहा गौवंश ?

नगर परिषद की गौशाला में चारे के आभाव से काल का ग्रास बन रहा गौवंश ?

Jyotish Tips : ज्योतिष के इन उपायों द्वारा नही रहेगी आर्थिकी परेशानी, अभी करें ये काम….

Jyotish Tips : ज्योतिष के इन उपायों द्वारा नही रहेगी आर्थिकी परेशानी, अभी करें ये काम….