Asha Hospital
in

नगर परिषद नाहन को जल्द मिलेगा शानदार नया भवन, विधायक बिंदल ने किया भूमि पूजन

नगर परिषद नाहन को जल्द मिलेगा शानदार नया भवन, विधायक बिंदल ने किया भूमि पूजन
नगर परिषद नाहन को जल्द मिलेगा शानदार नया भवन, विधायक बिंदल ने किया भूमि पूजन

नगर परिषद नाहन को जल्द मिलेगा शानदार नया भवन, विधायक बिंदल ने किया भूमि पूजन

पहली 2 मंजिल में 100 कारों की मिलेगी पार्किंग सहित मिलेगी कई सुविधाएं

सिरमौर जिला की नाहन नगर परिषद का जल्द ही एक शानदार भवन बनकर तैयार हो जाएगा। सोमवार को नाहन के विधायक डा. राजीव बिंदल ने इस नए बहुमंजिला इमारत का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

Shri Ram

करीब 4 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली इस बहुमंजिला इमारत का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया था। आज भूमि पूजन कर विधायक बिंदल ने निर्माण कार्य की शुरूआत की। इस बहुमंजिला इमारत की पहली दो मंजिलों में तकरीबन 100 कारों की पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

विधायक डा. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में 4 करोड़ रुपये की लागत से नगर परिषद का शानदार भवन कर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जिस नगर परिषद पार्किंग का भूमि पूजन किया गया है, उससे नाहन शहर की पार्किंग समस्या का भी काफी हद तक समाधान हो जाएगा। यहां 100 गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा होगी। इसके अलावा नाहन के अन्य स्थानों पर भी कई पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है।

Doon valley school

विधायक बिंदल ने कहा कि जिस प्रकार नाहन शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में हमारे नाहन शहर का खोया गौरव पुनः बहाल होगा। इसके लिए वह जहां सरकार का आभार व्यक्त करते हैं, तो वहीं नगर परिषद प्रशासन को इसके लिए बधाई भी देते हैं।

इससे पूर्व यहां पहुंचने पर नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर के नेतृत्व में पार्षदों व अन्य गण्यमान्य लोगों ने विधायक बिंदल का स्वागत किया।

JPERC 2025

Written by

Golden thoughts of life in Hindi | Motivational Quotes in hindi for life

Golden thoughts of life in Hindi | Motivational Quotes in hindi for life

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थियों को समय पर मिले लाभ, उर्जा मंत्री के दिए निर्देश

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभार्थियों को समय पर मिले लाभ, उर्जा मंत्री के दिए निर्देश