युवाओं का रखा विशेष ख्याल, पटरी पर लौटेगी सफाई व्यवस्था…..
सौंदर्यकरण, सफाई व्यवस्था, जल भराव, सुरक्षा, समयबद्ध सीमा में होंगे काम….
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
नगर परिषद क्षेत्र के विकास की योजनाओं को लेकर एक अहम बैठक परिषद के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्षा निर्मल कौर ने की।
युवाओं को ध्यान में रखकर लिए ये अहम निर्णय……
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर विकास की रूप रेखा तय की गई। बैठक के दौरान युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई निर्णय लिए गए। जिसमें मुख्यत: इंदिरा मार्केट के पीछे पुलिस मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इसके इलावा यमुना पार्क में ओपन जिम, के साथ ही सेल्फी प्वाइंट विकसित करने का निर्णय लिया गया। गुरु गोबिंद सिंह चिल्ड्रन पार्क में झूलों के साथ ही मुरम्मत कार्य को मंजूरी प्रदान की गई। इसके साथ ही एक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण का निर्णय भी लिया गया।
ऐसे होगा शहर का सौंदर्यकरण……
नगर परिषद ने विकास योजनाओं को लेकर अपनी पहली बैठक में शहर के सौंदर्यकरण के साथ ही श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था का भी ख्याल रखा।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : सड़क हादसे में दंपती की मौत, 8 माह के मासूम सहित तीन घायल…
दुःखद : सामाजिक कार्यकर्ता समीर शर्मा की हृदय गति रुक जाने से निधन
बैठक के दौरान पवित्र यमुना घाट पर मां यमुना की प्रतिमा स्थापित करने, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से श्री राधा कृष्ण हनुमान यमुना मंदिर तक सजावटी लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही राम लीला मैदान में ऊँची आकर्षक लाइटें लगाने का भी निर्णय लिया गया।
सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अहम कदम….
सफाई व्यवस्था को सुचारू व प्रभावी बनाने के लिए चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रत्येक वार्ड के लिए कम से कम 1-1 डोर टू डोर कलेक्शन टेम्पू लेने के साथ ही खुले डस्टबिन की व्यवस्था समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
बाजार की जल भराव की समस्या का यूं होगा समाधान…..
इसके इलावा शहर के मुख्य बाजार में जल भराव की समस्या खत्म करने के लिए नई नाली के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
ये भी पढ़ें : विद्युत बोर्ड ने एनएच व वन विभाग पर ठोका साढ़े पांच लाख हर्जाना…..
पांवटा साहिब, नाहन, संगड़ाह के इन इलाकों में आए संक्रमण के नए मामले….
इस दौरान नगर परिषद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से जुड़ी समस्याओं के समाधान व आवश्यकता अनुसार नालियों के निर्माण का निर्णय लिया गया।
शहर की गलियों को यूं किया जाएगा सुरक्षित…..
खेल मैदानों के पास व शहर के सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
समयबद्ध सीमा में होंगे सभी काम…..
बैठक के दौरान सबसे अहम बात यह रही कि सभी विकास योजनाओं की मंजूरी के साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की सभी विकास कार्यों को 6 माह में पूरा किया जाएगा।
ये रहे मौजूद…..
बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, पार्षद दीपक मिन्हंस, राजरानी सैनी, दीपा शर्मा, अंजना भंडारी, सरदार रविंद्रपाल सिंह खुराना, डॉ रोहताश नांगिया, मीनू गुप्ता, मधुकर डोगरी, राजिंदर सिंह, ममता सैनी, सीमा देवी, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी व बारुराम शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : ओह, तो यूं हो रही है शहर में नशे की सप्लाई, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…
मंत्री जी, एक सप्ताह से नहीं है गांव में बिजली, नहीं सुन रहे आपके अधिकारी…..