नदी नालों में अवैध खनन पर कारवाई, दो ट्रैक्टर चालकों से 12 हजार जुर्माना वसूला
माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा के नेतृत्व में कारवाई…
एमओ सुरेश भारद्वाज ने दी ये कड़ी चेतावनी….
बरसात के मौसम से खनन के लिए नदी नालों में उतरने वालों के खिलाफ विभाग ने सख्त कारवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि बरसात के दिनों में नदी नालों में अवैध खनन करनें वाले सक्रीय हो गए तो वही माइनिंग विभाग भी सतर्क हो गया है।
माइनिंग विभाग पांवटा साहिब की टीम ने पुलिस की सहायता से अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टरों को मौके पर दबोचा। जिन पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई की करते हुए 2 ट्रैक्टर संचालकों से 12 हजार का जुर्माना वसूला, तो वहीं एक अन्य ट्रैक्टर को आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है ।
पांवटा साहिब माइनिंग इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से माइनिंग विभाग को गोरखुवाला व सिंघपुरा में अवैध माइनिंग की गुप्त सूचना मिली थी जिस पर विभाग की टीम व पुलिस सिंघपुरा के साथ अचेक छापेमारी की गई ।
छापेमारी में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टरों को मौके पर धर दबोचा गए और विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई। इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि अवैध खनन करते पकड़े गए दो ट्रैक्टरों से मौके पर ही 12 हजार का जुर्माना वसूला गया तो वही एक अन्य ट्रैक्टर को आगामी कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है ।
उधर, जिला सिरमौर खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि बरसात के मौसम में कुछ अवैध खनन करने वाले सक्रिय हो गए, जिन पर माइनिंग विभाग की कार्यवाही अमल लाई जा रही है ।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई नदी के किनारे अवैध खनन करते हुए देखे तो उसकी सूचना माइनिंग विभाग को जरूर दें ताकि हो रहे अवैध माइनिंग को रोका जा सके ।
उन्होंने अवैध खनन करने वालो को चेतवानी देते हुए कहा है कि यदि 1 से अधिक बार अवैध खनन करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।