नया साल : संभलकर करें यह काम, नही तो हो जाओगे कंगाल
कंपनियों के लुभावने ऑफर्स के साथ साइबर ठग भी हुए सक्रिय
नया साल को शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इसको लेकर बहुत सी ई कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर्स और छूट प्रोडक्ट्स पर दे रही हैं।
वहीं, समानांतर हैकर्स और साइबर ठग भी इन दिनों सक्रिय हो गए हैं। इसलिए अब आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आपकी जरा सी भूल एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है।
नए साल के मौके पर साइबर ठग लोक लुभावने ऑफर्स और फिशिंग लिंक्स की आड़ में लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। बीते कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने निकलकर आए हैं, जिनमें लोगों को फ्रॉड कॉल के जरिए लाखों रुपए की चपत लगा चुकी है।
इसको लेकर गृह मंत्रालय के साइबर विंग ने लोगों को सावधान रहने को कहा है। गृह मंत्रालय ने लोगों को बताया है कि किसी भी तरह के फ्री गिफ्ट्स, आकर्षक ऑफर्स और लुभावने ऑफर्स के झांसे में आने से बचें।
आपको आज के इस डिजिटल संसार में हर कदम पर जागरूक रहने की जरूरत है। अगर आप लापरवाही करे हैं तो यह आपके लिए नुकसान की वजह बन सकती है।
ऐसे में कभी भी किसी अनजान लिंक्स को अपने फोन में न खोलें। ये फिशिंग लिंक्स भी हो सकती है। फ्रॉड कॉल से भी बचकर रहें।इसके अलावा फर्जी कॉल्स से भी सावधान रहें।
इस बात का ध्यान रखें कि कभी किसी के साथ अपनी बैंक डिटेल्स, एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी, ओटीपी आदि को शेयर न करें।