नये साल ला रहा है 5G सेवा, इन शहरों को मिलेगी सौगात..
इन शहरों को मिलेगी सौगात….
इंटरनेट यूजर काफी दिनों से 5G की प्रतीक्षा कर रहे थे और अब उनकी प्रतीक्षा समाप्त होने वाली है क्योंकि नए साल में भारत को 5G सेवाओं का तोहफा मिलने जा रहा है।
हालांकि, शुरुआत में इसे केवल चुनिंदा शहरों के लिए ही जारी किया जाएगा फिर आगे पूरे देश मे इसका विस्तार किया जायेगा।
इन शहरों को मिलेगी सौगात….
भले ही भारत मे 5G प्लांट लगने जा रहे हैं परंतु यह एक साथ पूरे देश मे स्थापित नही होगा बल्कि शुरुवात में इसे कुछ गिने चुने शहरों में ही स्थापित किया जायेगा।
इन शहरों में गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधीनगर शामिल होंगे।
भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन कम्पनियाँ देंगी 5G स्पीड….
प्राप्त सूचना के मुताबिक लीडिंग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने इन शहरों में 5G ट्रायल साइट्स स्थापित किए हैं।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन्स ने सोमवार को कहा कि इन मेट्रो और बड़े शहरों में अगले साल सबसे पहले 5G सर्विसेज शुरू की जाएंगी।
आपको बता दें टेलीकॉम ऑपरेटर्स और स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स के अलावा सरकार भी 5G सर्विसेज जारी करने के लिए एक्टिव तरीके से शामिल रही। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने 5G टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट और टेस्टिंग के लिए लीडिंग रिसर्च इंस्टीट्यूशन की मदद ली थी।