नाबालिग अचानक हुई लापता, पिता की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस, एफआईआर दर्ज
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के एक गांव की नाबालिग लड़की के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। इस नाबालिग को कौन बहला फुसलाकर भगा ले गया?
इसका अभी कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन नाबालिग के पिता ने शुक्रवार को महिला पुलिस थाना में रपट लिखवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, गुरुवार को लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई। उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। नाबालिग को रिश्तेदारों के यहां ढूंढा। संभावित जगहों पर भी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
पिता ने संदेह जताया कि उनकी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामले में पिता से शिकायत लेकर धारा 363 के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है। पुलिस के द्वारा संभावित जगहों पर नाबालिग की तलाश की जा रही है। उक्त लड़की को किसने भगाया, उसका भी सुराग लगाया जा रहा है।