नाहन फाउंडरी के पुराने भवनों को गिराने की मिली परमिशन, जायजा लेने पहुंचे डॉ बिंदल
वर्तमान में खंडहर बने हुए है नशेडियों के अड्डे, कभी यहां रहते थे नाहन फाउंडरी के कर्मचारी
आखिरकार नाहन शहर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक नाहन फाउंडरी के खंडहर में तब्दील हुए भवनों को गिराने की इजाजत मिल गई है। इन भवनों में कभी नाहन फाउंडरी के कर्मचारी रहा करते थे।
विधायक डॉ राजीव बिंदल ने मंगलवार को एसडीएम के अलावा लोक निर्माण विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी अलावा पार्षदों के साथ उन स्थानों का दौरा किया, जहां यह भवन बने हुए है।
विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले करीब 3 सालों से लगातार प्रयास किया जा रहा था कि इन खंडहर हुए भवनों को यहां से हटाने की परमिशन मिले, ताकि इन स्थानों का सही इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा में पिछले कई सालों से बिना इस्तेमाल के यह खंडहर जहां नशेड़ियों के अड्डे बने हुए हैं, तो वही यहां गंदगी भी फैली रहती है।
बिंदल ने कहा कि अब जल्द यहां से इन पुराने खंडहर पड़े भवनों को हटाया जाएगा और योजना अनुसार यहां पर पार्किंग या पार्क का निर्माण किया जा सकता है।