Fair deal
Dr Naveen
in

नाहन में आउटसोर्स पर तैनात होंगे कर्मचारी, पढ़ें किन पदों पर होगी नियुक्ति

नाहन में आउटसोर्स पर तैनात होंगे कर्मचारी, पढ़ें किन पदों पर होगी नियुक्ति
Shubham Electronics
Diwali 01

सीएम ने सिरमौर जिले में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की

Shri Ram

सीएम जयराम ठाकुर ने समीक्षा बैठक में दिए ये अहम निर्देश…..

न्यूज़ घाट/नाहन

सीएम जयराम ठाकुर ने आज जिला सिरमौर के अन्तर्गत नाहन में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।

इस दौरान समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ वाईएस परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन के प्रधानाचार्य को इस महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए अस्थाई रूप से नियुक्तियां की जाएंगी।

JPERC 2025
Diwali 02

इन पदों पर होगी नियुक्ति…….

Diwali 03
Diwali 03

इनमें 50 नर्सों, चार डेटा एंट्री ऑपरेटरों, 20 चतुर्थ श्रेणी वार्ड ब्यॉज, तीन प्रयोगशाला तकनीशियनों और 10 ऑपरेशन थियेटर सहायकों को प्राधिकृत सेवा प्रदानकर्ता एजेंसियों के माध्यम से 30 जून, 2021 तक आउटसोर्स आधार पर कोविड ड्यूटी पर तैनात करने के लिए अधिकृत किया गया है।

सीएम ने कहा कि सरकार पीपीई किट्स, फेस मास्क, सेनिटाजर और ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करने पड़े। राजकीय चिकित्सालय, नाहन में बिस्तरों की क्षमता को 110 तक बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : पावर कट : 2 और 3 मई को इन इलाकों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत पर सीएम के सामने हंगामा

उफ, ये घिनौना काम करते पकड़ी गई विदेशी महिला, गिरफ्तार

पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी, चल रहा था ये घिनौना काम, एक गिरफ्तार…..

आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन को समर्पित कोविड देखभाल केन्द्र के रूप में समर्पित किया जाएगा जिसमें 25 अतिरिक्त बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

निजी अस्पतालों का इस्तेमाल करेगी सरकार…..

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड संक्रमित लोगों को उपचार की बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार जिले के अन्तर्गत कुछ निजी अस्पतालों का उपयोग करेगी।

उन्होंने जिला प्रशासन को राजकीय महाविद्यालय नाहन और जिला परिषद भवन के हॉल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे बिस्तरों की संख्या में 200 तक की वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें : जॉब अलर्ट : 17 जल रक्षकों की होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

आग लगने से लाखों का नुकसान, दमकल की टीम ने आग पर किया काबू…

सड़क हादसा : रोनहाट-रास्त सड़क पर अनियंत्रित पिकअप पलटी….

सीएम ने पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, गैर-सरकारी संगठनों और सामाजिक संगठनों से लोगों की सहायता करने और इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार की सहायता करने के लिए आगे आने का आग्रह किया।

बाहरी राज्यों से आने वालों पर नजर रखने के निर्देश

उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बन्धित क्षेत्रों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने को कहा ताकि अन्य राज्यों से आए लोगों की कोविड जांच या उन्हें होम आइसोलेशन में रखना सुनिश्चित किया जा सके।

जयराम ठाकुर ने कहा कि चिकित्सक और अन्य पेरा-मेडिकल स्टाफ कोविड-19 मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाएं क्योंकि यह उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में सहायक सिद्ध होगा।

सीमावर्ती जिलों के लोग अपने निकट के राज्यों से आने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखें ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण में तेजी लाई जाएगी और चिकित्सकों तथा अन्य पेरा-मेडिकल स्टाफ की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।

सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए की इस महामारी के संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

ये भी पढ़ें : बड़ी कारवाई : 40 हजार रिश्वत लेते एसडीओ गिरफ्तार…

45 साल से कम आयु वालों को वैक्सीन के लिए अभी करना होगा इंतजार…..

वारदात : देर रात कर्फ्यू के दौरान गाड़ी के तोड़े शीशे…

बहुद्देशीय परियोजनाए और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कोविड मामलों की संख्या के आधार पर पंचायतों को उच्च संवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य पंचायतों के आधार पर बांटने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि लोगों को कोविड से संबंधित स्वच्छता, टीकाकरण और होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

सिरमौर के उपायुक्त डॉ आरके पुरुथी ने कहा कि जिले में कोरोना के 114830 परीक्षण किए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक सात हजार मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में 1635 सक्रिय मामले हैं और ठीक होने की दर 75.74 प्रतिशत है। जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभावी सूचना, शिक्षा और सम्प्रेषण अभियान चलाया गया है।

क्षेत्र के स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारन्टीन मरीजों के साथ जोड़ा गया है।

होम आइसोलेशन के मरीजों को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से चिकित्सीय प्रबंधन दिशा-निर्देशों के अनुसार दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अब तक जिला में कोविड की 89 हजार 917 खुराकें दी गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक डॉ. राजीव बिन्दल एवं रीना कश्यप, उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Written by newsghat

जॉब अलर्ट : 17 जल रक्षकों की होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

जॉब अलर्ट : 17 जल रक्षकों की होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

तबियत बिगड़ने के कारण वीरभद्र सिंह IGMC में भर्ती…

तबियत बिगड़ने के कारण वीरभद्र सिंह IGMC में भर्ती…