Fair deal
Dr Naveen
in

नाहन में इन कर्मियों को मिला सम्मान, पांवटा साहिब ब्लाक ओवरऑल श्रेष्ठ

नाहन में इन कर्मियों को मिला सम्मान, पांवटा साहिब ब्लाक ओवरऑल श्रेष्ठ
Shubham Electronics
Diwali 01

नाहन में इन कर्मियों को मिला सम्मान, पांवटा साहिब ब्लाक ओवरऑल श्रेष्ठ

Shri Ram

-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का समापन

-जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल रही मौजूद

जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रही।

इस अवसर पर नाहन खण्ड से आंगनबाडी कार्यकर्ता नारदा देवी, बबीता मन्जु ठाकुर, व आंगनबाडी सहायिका सुनीता देवी, ताजवीर कौर, रोशनी को सम्मानित किया जबकि शिलाई ब्लाक से नीलम, आशा, सुनीता देवी आंगनबाडी सहायिका तारा देवी, जानकी व निर्मला देवी।

JPERC 2025
Diwali 02

इसी प्रकार राजगढ ब्लॉक से बबली चंदेल, चचंल व बाला आंगनबाडी सहायिका नारदा, पुष्पा, सत्या और पांवटा ब्लॉक से ममता मदान, सुनीता देवी, रामप्यारी आंगनबाडी सहायिका नरेन्द्र कौर, संध्या देवी, सुनीता देवी तथा पच्छाद ब्लॉक से सुदेश शर्मा, नीमा, बृजबाला व आंगनबाडी सहायिका सुमन देवी, सुमन, नीता देवी, इसके अतिरिक्त संगडाह ब्लॉक से इन्दिरा देवी, वन्दना व सुमित्रा आंगनबाडी सहायिका को सम्मानित किया गया।

Diwali 03
Diwali 03

जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कनयाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मजदूरी की क्षति के बदले गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को नकद राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जाता है। ताकि महिला के पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम मिल सके।

उन्होंने बताया कि इस प्रोत्साहन राशि से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना योजना का मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं तीन किस्तों में 5000 रूपये वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।

इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सतोष गुप्ता, सुनील कुमार, रुपेश तोमर व जिला समन्वयक शिप्ला चौहान, जिला कार्यक्रम सहायिका प्रियंका अग्रवाल सहित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Written by

CMO ने 108 और 102 एंबुलेंस कर्मी किए सम्मानित, ये रही पुरस्कार की वजह

CMO ने 108 और 102 एंबुलेंस कर्मी किए सम्मानित, ये रही पुरस्कार की वजह

पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री ने लिया विकास कार्यों का जायजा, जारी किए ये निर्देश

पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री ने लिया विकास कार्यों का जायजा, जारी किए ये निर्देश