in

नाहन में इस सड़क मार्ग पर प्रस्तावित ड्रेनेज का विरोध, एक्सईएन से मिले लोग

नाहन में इस सड़क मार्ग पर प्रस्तावित ड्रेनेज का विरोध, एक्सईएन से मिले लोग

नाहन में इस सड़क मार्ग पर प्रस्तावित ड्रेनेज का विरोध, एक्सईएन से मिले लोग

-बनोग-जरजा सड़क मार्ग को लेकर अधिशाषी अभियंता से मिला प्रतिनिधि मंडल

-अधिशाषी अभियंता ने सहायक अभियंता को दिए निरीक्षण के निर्देश

Bhushan Jewellers Dec 24

जिला मुख्यालय नाहन के समीप बनोग-जरजा सड़क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित ड्रेनेज का लोगों ने विरोध जताया है।

इस सिलसिले में स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल वार्ड के पार्षद विक्रम वर्मा के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता वीके अग्रवाल से मिला। साथ ही इस संबंध में उचित कदम उठाने की विभाग से मांग की।

स्थानीय निवासी गीता राम ने बताया कि बनोग-जरजा सड़क मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ड्रेनेज का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। संबंधित सड़क मार्ग पर पहले ही टायरिंग हुई है। साथ ही सड़क पर बरसाती पानी का निरंतर बहाव होता रहता है। लिहाजा यहां ड्रेनेज बनाने की आवश्यकता नहीं है। चूंकि यदि यह ड्रेनेज बनती है, तो स्थानीय लोगों को खासा नुक्सान उठाना पड़ेगा।

गीता राम ने बताया कि पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होंगी। सेप्टिक टैंक में भी निर्माण के चलते टूट जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2012 में भी इस कार्य पर आपत्ति जताई गई थी, जिसके बाद कार्य को रोक दिया गया था। ऐसे में यहां ड्रेनेज का निर्माण न करवाया जाए।

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता वीके अग्रवाल ने बताया कि बनोग-जरजा मार्ग पर ड्रेनेज का निर्माण जनहित को ध्यान में रखते हुए ही किया जा रहा है। इस संबंध में लोगों को समझाने की भी कोशिश की गई, लेकिन वह इसका विरोध जता रहे हैं। लिहाजा विभाग के सहायक अभियंता को मौके का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति से अवगत करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Written by

हिमाचल : नहाने के लिए खड्ड में उतरे 17 वर्षीय किशोर की मौत, 12वीं कक्षा का था छात्र

हिमाचल : नहाने के लिए खड्ड में उतरे 17 वर्षीय किशोर की मौत, 12वीं कक्षा का था छात्र

मेधावी छात्रों व शिक्षकों को सम्मान, डाइट में आयोजित हुए सम्मान समारोह

मेधावी छात्रों व शिक्षकों को सम्मान, डाइट में आयोजित हुए सम्मान समारोह