in ,

नाहन में दर्दनाक हादसा : कुंड में डूबने से 2 भाईयों की मौत

नाहन में दर्दनाक हादसा : कुंड में डूबने से 2 भाईयों की मौत

नाहन में दर्दनाक हादसा : कुंड में डूबने से 2 भाईयों की मौत

नाहन। नाहन तहसील के अंतर्गत एक दर्दनाक सामने पेश आया है। यहां के डूबने से दो युवाओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कालाअंब से कुछ युवा बर्मापापड़ी पंचायत में गुलरिया कुंड में नहाने के लिए गए थे।

इसी बीच रास्ते में एक युवक को मधुमक्खी ने काट लिया। ऐसे में अन्य युवक रास्ते में ही रूक गए। जबकि मृतक भाई जो आपस में बुआ व मामा के बेटे बताए जा रहे हैं, संबंधित कुंड में नहाने के लिए पहुंच गए और डूब गए।

हिमाचल में फिर दरका पहाड़, मलबे में दबी एचआरटीसी बस… 

Bhushan Jewellers Dec 24

हालांकि स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों को नहीं बचाया जा सका। दोनों के शवों को कुछ देर बाद ही कुंड से निकाल लिया गया।

सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह भी टीम सहित मौके पर पहुंचे। उधर मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने की है।

वहीं कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों युवक कालाअंब से कुंड में नहाने आए हुए थे। पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

Written by

हिमाचल सरकार ने नहीं ली किसानों की सुध, तो यहां भी होंगे आंदोलन: राकेश टिकैत

हिमाचल सरकार ने नहीं ली किसानों की सुध, तो यहां भी होंगे आंदोलन: राकेश टिकैत

नाहन-शिमला एनएच पर दोसडका में खुले शराब के ठेके के खिलाफ ग्रामीण लामबंद

नाहन-शिमला एनएच पर दोसडका में खुले शराब के ठेके के खिलाफ ग्रामीण लामबंद