नाहन। भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा (ट्राईबल मोर्चा) जिला की बैठक आज नाहन में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जवाहर शर्मा जी ने की। डा. राजीव बिन्दल ने इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस मौका पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, अनुसूचित जन जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष रमेश, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलबीर, प्रदेश सचिव चैधरी हंसराज व करीब 50 से अधिक अन्य प्रतिनिधियों ने बैठक में शिरकत की।
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र ट्राईबल एरिया दशकों से अभावों में जी रहा था। भाजपा सरकार में इस क्षेत्र के विकास का काम शुरू किया है। पालियो पंचायत जो लगभग ट्राईबल पंचायत है के चूड़न गांव में पहली बार सड़क का निर्माण एवं लोर्कापण हुआ। कुंडला गांव में ही करीब एक करोड़ रुपये की लागत से जल भंडारण बनाया गया। उन्होंने कहा कि गुमटी गांव के चारों पासों को जोड़ने के लिए चार छोटे पुल व पुलियों के निर्माण का कार्य शुरू किया। पालियो रा.व.मा.पा. में नये हाॅल का निर्माण किया जा रहा है। पालियों की सिंचाई योजना में सुधार किया जा रहा है। पेयजल योजना में माकूल परिर्वतन किया गया जा रहा है। ट्राईबल ऐरिया में अंधेरी का पुल बनाना, बुढडियों का पुल बनाना, मझाडा का पुल बनाना अपने आप में किसी कीर्तिमान से कम नहीं है।
त्रिलोकपुर पंचायत, पालियो पंचायत, कौलावाभूड़ पंचायत, काला आम पंचायत व सलानी कटोला पंचायत, में सर्वाधिक ट्राईबल हैं, इनमें सलानी नदी का पुल, सलानी त्रिलोकपुर सड़क, सलानी-बांकाबाड़ा की सड़क, सैनवाला-बर्मापापड़ी सड़क, लवासा चैकी -कौलावाभूड सड़क, नागल सकेती-विक्रमबाग सड़क के निर्माण कार्यों का किया जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसी क्षेत्र में कालाआम की सड़कें, मोगीनंद नागल सकेती का पुल, ये बड़े कार्य हैं जो स्वीकृत हंैं। ईएसआई अस्पताल, आईटीआई कौलांवाला भूड, वैटनरी अस्पताल बर्मा पापड़ी, पीएचसी बर्मा पापड़ी, नये संस्थान निर्माणाधीन हैं। डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में अनेकानेक कार्य हुए हैं और ट्राईबल विकास में भाजपा की बड़ी भूमिका है।