in

निजी बस की छत पर सवारियां, पुलिस ने काटा 14,500 रुपये का चालान

निजी बस की छत पर सवारियां, पुलिस ने काटा 14,500 रुपये का चालान

निजी बस की छत पर सवारियां, पुलिस ने काटा 10,500 रुपये का चालान

 

उपमंडल संगड़ाह में पुलिस ने एक निजी बस की छत पर सवारियां ढोने के मामले में संबंधित बस का चालान किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम रविवार को नौहराधार से हरिपुरधार रोड़ पर यातायात चेकिंग कर रही थी कि इस दौरान सैल गांव के नजदीक टिम्बी से सोलन रूट पर जाती हुई मीनू कोच बस नं HP71-3976 को रोका गया।

Bhushan Jewellers Nov

यह बस छत पर सवारियों को बिठाकर ले जा रही थी। लिहाजा पुलिस ने उक्त बस का MV ACT के तहत 14,500 रुपए का चालान किया। साथ ही बस की छत पर बैठी सवारियों को बस से उतारा गया। बस का परिचालक बिना लाइसेंस के पाया गया, जिसका चालान भी MV ACT के तहत किया गया।

मामले की पुष्टि डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने करते हुए बताया कि इस दौरान बस के अंदर बैठी सवारियों के आग्रह पर बस को जाने दिया गया, लेकिन बस के कागजातों को नियमानुसार जब्त कर लिया गया है, जोकि आगामी कार्यवाही के लिए जिला न्यायालय भेजे जाएंगे।

Written by Newsghat Desk

जिला स्तरीय आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की बैठक आयोजित, सरकार से की ये मांग

जिला स्तरीय आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन की बैठक आयोजित, सरकार से की ये मांग

हिमाचल में बड़ी मात्रा में चरस की खेप बरामद, ऐसे मिली सफलता

हिमाचल में बड़ी मात्रा में चरस की खेप बरामद, ऐसे मिली सफलता