नेकी कर दरिया में डाल कहावत को चरितार्थ कर रही मंगल दूध सेवा समिति
पांवटा साहिब में मंगल दूध सेवा समिति, निस्वार्थ सामाजिक कार्यों में सबसे आगे
आज के समय मे भी कुछ समाजसेवी संस्थाएं निस्वार्थ भाव से बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्ही में से एक है मंगल दूध सेवा समिति जोकि पिछले कई दशकों से सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
यह संस्था कई तरह के सामाजिक कार्य कर रही है। संस्था की संचालिका कुन्ती बत्रा बताती है कि पिछले कई दशकों से वो पांवटा साहिब के विभिन्न समाजसेवियों व अपनी सहयोगी महिलाओं के साथ मिलकर इस प्रकार के कार्यों को सफ़लतापुर्वक कर रही है।
मंगल दूध सेवा समिति, पांवटा साहिब प्रत्येक मंगलवार को अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूध वितरित करती है। अब तक समिति द्वारा कई स्कूलों मंदिर, अस्पताल, मस्जिद सहित राहगिरों के लिए ठंडे पानी के वाटर कूलर लगवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन सामाजिक कार्यों को सफल बनाने में शहर के उद्योगपति व व्यवसायी भी उनकी मदद के लिये हमेशा सहयोग करते रहते है।
आज एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन जी के निर्देशन में संस्था द्वारा गोविंदघाट बैरियर पर राहगीरों व यात्रियों के लिये एक वाटर कूलर लगवाया जहां पर पशू और पक्षियों के लिए भी पानी का टब बनवाया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था की संचालिका कुंती देवी, शैली बत्रा, लक्ष्मी ठाकुर, अनिता गुप्ता, निर्मला थापा, सुन्दर लाल मेहता, शान्ति स्वरूप गुप्ता, संदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।