Fair deal
Dr Naveen
in

नेकी कर दरिया में डाल कहावत को चरितार्थ कर रही मंगल दूध सेवा समिति

नेकी कर दरिया में डाल कहावत को चरितार्थ कर रही मंगल दूध सेवा समिति
Shubham Electronics

नेकी कर दरिया में डाल कहावत को चरितार्थ कर रही मंगल दूध सेवा समिति

पांवटा साहिब में मंगल दूध सेवा समिति, निस्वार्थ सामाजिक कार्यों में सबसे आगे

आज के समय मे भी कुछ समाजसेवी संस्थाएं निस्वार्थ भाव से बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्ही में से एक है मंगल दूध सेवा समिति जोकि पिछले कई दशकों से सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

Shri Ram

यह संस्था कई तरह के सामाजिक कार्य कर रही है। संस्था की संचालिका कुन्ती बत्रा बताती है कि पिछले कई दशकों से वो पांवटा साहिब के विभिन्न समाजसेवियों व अपनी सहयोगी महिलाओं के साथ मिलकर इस प्रकार के कार्यों को सफ़लतापुर्वक कर रही है।

मंगल दूध सेवा समिति, पांवटा साहिब प्रत्येक मंगलवार को अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूध वितरित करती है। अब तक समिति द्वारा कई स्कूलों मंदिर, अस्पताल, मस्जिद सहित राहगिरों के लिए ठंडे पानी के वाटर कूलर लगवाए गए हैं।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने बताया कि इन सामाजिक कार्यों को सफल बनाने में शहर के उद्योगपति व व्यवसायी भी उनकी मदद के लिये हमेशा सहयोग करते रहते है।

आज एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन जी के निर्देशन में संस्था द्वारा गोविंदघाट बैरियर पर राहगीरों व यात्रियों के लिये एक वाटर कूलर लगवाया जहां पर पशू और पक्षियों के लिए भी पानी का टब बनवाया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्था की संचालिका कुंती देवी, शैली बत्रा, लक्ष्मी ठाकुर, अनिता गुप्ता, निर्मला थापा, सुन्दर लाल मेहता, शान्ति स्वरूप गुप्ता, संदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Written by newsghat

उर्जा मंत्री कल एक दिवसीय सिरमौर के प्रवास पर, इस इलाके का करेंगे दौरा

उर्जा मंत्री कल एक दिवसीय सिरमौर के प्रवास पर, इस इलाके का करेंगे दौरा

सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में खेत में काम कर रही महिला पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला….

सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में खेत में काम कर रही महिला पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला….