नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी ABCI के खिलाफ बड़ी कारवाई की तलवार…
कम्पनी को नोटिस किया जारी, डंपिंग साईट करवाई बंद…
पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे में काम कर रही एबीसीआई कम्पनी ने सतौन के पास अवैध डंपिंग बनाकर लाखों टन मलबा गिराने पर वन विभाग ने कारवाई करते हुए एबीसीआई कम्पनी को नोटिस जारी किया है साथ ही डंपिंग साईड़ को बंद करवा दिया है।
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण का कार्य चला हुआ है। जिसमें करीब 300 करोड़ का कार्य पांवटा साहिब से सतौन तक 25 किलोमीटर का कार्य एबीसीआई कंपनी को मिला है।
जिसके बाद एबीसीआई कंपनी ने राजबन से लेकर सतौन के चिलोन तक सड़क खुदाई का काम शुरू किया है। एबीसीआई कंपनी ने सतौन के नजदीक चिलोन के पास अवैध रूप से डंपिंग साईट बनाकर लाखों टन मलबा गिरा दिया है।
डंपिंग साईट के ठीक निचे सतौन पंचायत को आने वाली सिंचाई कुहल भी बनी हुई है। जिससे सिंचाई कुहल को भी खतरा बन गया है। अवैध रूप से लाखों टन गिराया गया मलबे के मामलें में वन विभाग श्री रेणुका जी के डीएफओ सुशील राणा ने संज्ञान लेते हुए एबीसीआई कम्पनी को नोटिस जारी कर डंपिंग साईट को बंद करवा दिया ही।
एबीसीआई कम्पनी के मनमानी के कई मामले सामने आ चुके है। इससे पहलें भी खनन विभाग के बीना अनुमति के लाखों टन मिट्टी सीसीआई राजबन में डाली गई थी। जिससे सरकार को रॉयल्टी का लाखों रूपये का चूना लगा है। अब अवैध डंपिंग का मामला सामने आया है। जिस पर वन विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है।
उधर वन विभाग श्री रेणुका जी के डीएफओ सुशील राणा ने बताया की नेशनल हाईवे पर बनाये गये डंपिंग साईट के मामलें में नोटिस जारी किया गया है साथ ही डंपिंग को बंद करवा दिया गया है।