in

नौहराधार व चूड़धार सहित उपमंडल संगड़ाह के उपरी हिस्सों मे भारी बर्फबारी

नौहराधार व चूड़धार सहित उपमंडल संगड़ाह के उपरी हिस्सों मे भारी बर्फबारी

नौहराधार व चूड़धार सहित उपमंडल संगड़ाह के उपरी हिस्सों मे भारी बर्फबारी

डेढ़ फुट तक हिमपात से संगड़ाह-चौपाल मार्ग सहित 4 सड़कें बंद

शिरगुल महाराज मंदिर परिसर में जमा हुई 14 फुट तक बर्फ

सिरमौर जनपद की सबसे ऊंची चोटी सहित उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों में शनिवार को शुरू हुआ हिमपात का सिलसिला रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

करीब 12,000 हजार फुट ऊंची चूड़धार चोटी पर स्थित शिरगुल महाराज मंदिर परिसर मे 14 फुट तक बर्फ की परत जमा हो चुकी है तथा इस मौसम मे अब तक यहां 8 बार हिमपात हो चुका हैं।‌

उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार, हरिपुरधार, दिउड़ी-खड़ाह, गत्ताधार व पिउलीलाणी आदि स्थानों पर खबर लिखे जाने तक डेढ़ फुट के करीब बर्फ पड़ चुकी थी। बर्फबारी के क्षेत्र की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, संगड़ाह-गत्ताधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप्प हो चुकी है।

Bhushan Jewellers Nov

उपमंडल की डेढ़ दर्जन पंचायतों मे हिमपात के चलते यातायात के साथ-साथ विद्युत व पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इससे पहले गत 8 जनवरी को क्षेत्र में हुए हिमपात के दौरान इलाके की उक्त सड़कें 2 से 10 दिन तक बंद रही थी।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, बर्फ हटाने के लिए 8 जेसीबी मशीनों की व्यवस्था की गई है।

Written by Newsghat Desk

खाई में गिरी कार, कोटी धीमान पंचायत के पूर्व पंचायत प्रधान की मौत

खाई में गिरी कार, कोटी धीमान पंचायत के पूर्व पंचायत प्रधान की मौत

पांवटा साहिब में 24 जनवरी को इन 3 स्थानों पर लगेगी बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 24 जनवरी को इन 3 स्थानों पर लगेगी बूस्टर डोज