पंचायत प्रधान के आंगन से लग्जरी गाड़ी उड़ा ले गए शातिर
शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस, सुराग लगाने में जुटी
हिमाचल प्रदेश में शातिर बदमाश एक पंचायत प्रधान के आंगन से 34 लाख की लग्जरी गाड़ी ले उड़े।
मामला मंडी जिला का है। यहां औट गांव में पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा के घर से फॉर्च्यूनर कार जिसका नंबर (HP49A 5009) है दो चोर लेकर फरार हो गए है। भूषण वर्मा ने इसे अक्तूबर 2019 में 34 लाख रुपयों में खरीदी थी।
भूषण वर्मा सुबह जब उठे तो घर के बाहर तो वहां कार नहीं थी उन्होंने तुरंत अपने भाई की फोन करके पूछा की कही वो गाड़ी लेकर तो नहीं गए भाई ने इस बात से इनकार किया। तभी उनकी नजर जमीन पर पड़े कांच के टुकड़ों पर पड़ी जिससे उन्हें गाड़ी चोरी होने का आभास हुआ।
इसके बाद घर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो वे दंग रह गए चोर रात 2.10 पर गाड़ी के पास लैपटॉप लेकर पहुंचे और कार को चुराने की कार्रवाई शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 3.10 पर कार को स्टार्ट करके चोर कार को चुराकर फरार हो गए।
भूषण वर्मा ने बताया कि उन्होंने औट थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दे दी है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने बताया कि सभी थानों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है पंजाब पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।तथा चोरों को जल्द ही गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया जाएगा।