पंजाब में ब्लास्ट के बाद हिमाचल की सीमाएं सील, अलर्ट जारी कर बढ़ाई चौकसी
दहशतगर्दों के छुपने के लिए आरामगाह रहा है जिला सिरमौर…
डीएसपी बीर बहादुर ने किया सीमा नाकों का निरीक्षण, अलर्ट रहने के निर्देश…
पंजाब में एक कोर्ट में ब्लास्ट के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया। सीमा नाकों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। इसी श्रृंखला में वीरवार को डीएसपी बीर बहादुर ने सीमा नाकों का निरीक्षण किया।
बता दें कि लंबे समय से जिला सिरमौर पंजाब के दहशतगर्दों के छुपने के लिए पसंदीदा जगह रहा है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बेअंत सिंह की हत्या के बाद भी आतंवादियों ने सिरमौर में पनाह ली थी।
इसे ध्यान में रखते हुए पंजाब के लुधियाना स्थित एक कोर्ट में बम ब्लास्ट के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते सीमाओं पर चौकसी रही। आने जाने वाली गाड़ियों को जांच के दौर से गुजरना पड़ा। हालांकि इससे पर्यटकों को भी थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसी के तहत पांवटा साहिब के गोबिंद घाट, बहराल, सहित सिरमौर के कालाअंब सीमा नाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमाओं पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान खुद डीएसपी बीर बहादुर ने सीमा नाकों का निरीक्षण किया और सुरक्षा कर्मियों एक बारे में आवश्यक निर्देश दिए। पूछे जाने पर डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सीमाओं पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।