Fair deal
Dr Naveen
in

पन्नू नही कोई सरदार, प्रदेश का सिख समुदाय सरकार के साथ खड़ा

पन्नू नही कोई सरदार, प्रदेश का सिख समुदाय सरकार के साथ खड़ा
Shubham Electronics

पन्नू नही कोई सरदार, प्रदेश का सिख समुदाय सरकार के साथ खड़ा

सिख समुदाय कुर्बानी देने से नही हटेगा पीछे : इंदरजीत

हिमाचल के धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लगाने के बाद शिमला में विस्फोट करने की सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक पन्नू ने धमकी दी है। वही कांग्रेस प्रदेश सचिव और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्टीय सदस्य ने माहौल खराब न करने की नसीहत दी है।

Shri Ram

सिख समुदाय को अलग देश की कोई आवश्यकता नहीं है। विदेश में बैठ कर धमकियां देने वाला पन्नू जो खुद ही एक सरदार नहीं है ना ही वह सीख दिखते हैं। जो सिख है वो अपने कर्म से पहचाना जाता है। सिखों का इतिहास कुर्बानी का इतिहास है।

कांग्रेस प्रदेश सचिव और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्टीय सदस्य इंदरजीत सिंह ने कहा कि हिमाचल शान्ति प्रिय प्रदेश है और यहां सभी लोग मिलजुल कर रहते है लेकिन विदेश में बैठ कर पन्नू प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है जिससे कहीं ना कहीं सिख समुदाय के लिए दिक्कत का माहौल पैदा कर रहे है।

Bhushan Jewellers 2025

लेकिन प्रदेश का सिख समुदाय सरकार और मुख्यमंत्री के साथ पूरे खड़े हैं। सिखों का पहले भी शहादत का इतिहास रहा है पहले भी हमारे गुरुओ ने अपनी जान गवाई हैं ओर अब आगे भी आवश्यकता पड़ेगी तो अपने हिंदुस्तान के लिए सिख अपनी जान भी देंगे।

उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से मांग है कि पन्नू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। चाहे वो विश्व की किसी भी देश मे छुपे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे लोगों को ऐसी सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके वही बात करें।

Written by Newsghat Desk

16 मई का दिन महात्मा बुद्ध के अुनयाइयों के लिए होगा ऐतिहासिक, डॉ राजीव बिन्दल ने किया ये ऐलान

16 मई का दिन महात्मा बुद्ध के अुनयाइयों के लिए होगा ऐतिहासिक, डॉ राजीव बिन्दल ने किया ये ऐलान

बालगृह आदर्श बाल निकेतन के कर्मचारियों को बाल अधिकारों व बाल कानूनों किया जागरूक

बालगृह आदर्श बाल निकेतन के कर्मचारियों को बाल अधिकारों व बाल कानूनों किया जागरूक