पर्यावरण के संरक्षण हेतु रैली के माध्यम से स्कूली छात्राओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश…
राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवी एवं मोनाल इको क्लब के सदस्यों लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
पांवटा साहिब के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आज 3 जून को पर्यावरण सुरक्षा सप्ताह के तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी व मोनाल इको क्लब के सदस्यों द्वारा एक रैली निकालकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया।
इस रैली को कांता शर्मा कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
रैली विद्यालय प्रांगण से एसडीएम कार्यालय होती हुई यमुना नदी के तट तक गई। वॉलिंटियर्स द्वारा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर नारे लगाए गए तथा लोगों को जागरूक किया कि कैसे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है।
वहीं, कांता शर्मा ने बताया की हम 1 जून से 5 जून तक पर्यावरण सप्ताह मना रहे हैं इसके तहत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जैसे स्लोगन पोस्टर मेकिंग नाटक भाषण प्रतियोगिता हुई,तथा अब इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए बताया की प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद द्वारा भी समय-समय पर वॉलिंटियर्स की ओर इको क्लब मेंबर्स की हौसला अफजाई की जा रही है।
इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 4 और 5 जून को होगा प्रतियोगिता में विभिन्न स्थान लेने वाली वॉलिंटियर्स को और क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
इस रैली में मुख्य रूप से विद्यालय के संजय, सुरेंद्र शर्मा ,सुमति शर्मा, शीतल, ज्योति, रचना गुलेरिया अर्चना गुप्ता, अर्चना उपरेती ,नरेंद्र एनएसएस प्रभारी प्रतिभा पांडे इको क्लब प्रभारी श्रीमती जसविंदर कौर डीपी श्री नरेश शामिल रहे।