Asha Hospital
in

पशु क्रूरता के मामले में भगोड़ा अपराधी यूं आया शिकंजे में

पशु क्रूरता के मामले में भगोड़ा अपराधी यूं आया शिकंजे में

पशु क्रूरता के मामले में भगोड़ा अपराधी यूं आया शिकंजे में

लंबे समय से पुलिस की आंखों में झोंक रहा था धूल

जिला सिरमौर पुलिस ने एक और शातिर भगोड़े अपराधी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। ये अपराधी पशु क्रूरता के एक मामले में वांछित था।

Shri Ram

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु क्रूरता के एक मामले में आरोपी अफजल निवासी मिर्जापुर यूपी को अदालत न पेश होने का हुक्म दिया था। लेकिन आरोपी ने अदालत के आदेश नही माने और भूमिगत हो गया।

इस पर अदालत में पुलिस आदेश दिया की आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया जाए। तभी से आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर नजर रखे हुए थी।

Doon valley school

19 अक्टूबर को सिरमौर पुलिस की पीओ टीम को सूचना मिली की आरोपी बेहट के पास आने वाला है। कांस्टेबल नरदेव सिंह के नेतृत्व में पीओ टीम ने आरोपी को दबोच लिया। एसपी सिरमौर ओपी जामवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Written by newsghat

यहां युवक दुकान में ही कर रहा रहा था कुछ ऐसा काम….

यहां युवक दुकान में ही कर रहा रहा था कुछ ऐसा काम….

यमुना शरद महोत्सव में एसपी ने उठाया कबड्डी का लुत्फ

यमुना शरद महोत्सव में एसपी ने उठाया कबड्डी का लुत्फ