पशु क्रूरता के मामले में भगोड़ा अपराधी यूं आया शिकंजे में
लंबे समय से पुलिस की आंखों में झोंक रहा था धूल
जिला सिरमौर पुलिस ने एक और शातिर भगोड़े अपराधी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। ये अपराधी पशु क्रूरता के एक मामले में वांछित था।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पशु क्रूरता के एक मामले में आरोपी अफजल निवासी मिर्जापुर यूपी को अदालत न पेश होने का हुक्म दिया था। लेकिन आरोपी ने अदालत के आदेश नही माने और भूमिगत हो गया।
इस पर अदालत में पुलिस आदेश दिया की आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया जाए। तभी से आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर नजर रखे हुए थी।
19 अक्टूबर को सिरमौर पुलिस की पीओ टीम को सूचना मिली की आरोपी बेहट के पास आने वाला है। कांस्टेबल नरदेव सिंह के नेतृत्व में पीओ टीम ने आरोपी को दबोच लिया। एसपी सिरमौर ओपी जामवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।