in

पहाड़ों पर अब बाइक से घूमने का ले मजा, यहां शुरू हुई रेंट ए बाइक सुविधा

पहाड़ों पर अब बाइक से घूमने का ले मजा, यहां शुरू हुई रेंट ए बाइक सुविधा

पहाड़ों पर अब बाइक से घूमने का ले मजा, यहां शुरू हुई रेंट ए बाइक सुविधा

पहाड़ो पर अब पर्यटक को घूमने के लिए  मंहगे दामो पर टैक्सी की जरूरत नही पड़ेगी। बाइक किराए पर लेकर वह अपनी मर्जी से पसंदीदा पर्यटन स्थलों को निहारने  जा सकते हैं।

शिमला के कुछ पर्यटन से जुड़े नौजवान उद्यमियों ने पर्यटकों की पंसद के मुताबिक शिमला के आसपास के पर्यटन स्थल घूमने का मौका देने के लिए मोटर बाइक किराए पर देने का नया बिजनेस शुरू किया है।

राज्य सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना का नाम रेंट ए बाइक स्कीम रखा गया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

मोटर बाइक  उद्यामियों  को बाइक  किराए पर देने के लिए हिमाचल प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा लाइसेंस भी जारी किए गए है ओर इन्हे  विभाग द्वारा पंजीकृत किया गया है।

इनके द्वारा किराए पर देने वाले मोटर बाइक्स को भी ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा सरकार की “रेंट ए बाइक” स्कीम के तहत रजिस्टर किया गया है। ये बाइक सेल्फ ड्राइव के लिए किराए पर दिए जाते है ओर इन्हे ब्लैक प्लेट पर नंबर लगाना अनिवार्य किया गया है।

यह रेंट ए बाइक सर्विस लोकल शिमला के अलावा  किन्नौर , लेह लद्दाख,मनाली  जैसे लंबे ट्रिप के लिए भी उपलब्ध है।अभी जो भी पर्यटक टैक्सी बुक कर  या ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से शिमला के पर्यटक स्थलों पर  घूमने जाते है उन्हे केवल  कुफरी ओर उसके आसपास घोड़ों पर ही घूमने तक सीमित रखा जाता है।

शिमला में  इसके आसपास बहुत से सुंदर प्रकृति की गोद में स्तिथ  पर्यटन स्थल है जहां पर  बहुत कम पर्यटक घूमने जाते है। इसमे स्कूटी से लेकर बाइक का दिन का सात सौ से लेकर 16 सौ तक प्रतिदिन के हिसाब से किराया रखा गया है।

हिमाचल प्रदेश टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहेंद्र सेठ ने कहा कि पर्यटको के लिए किराए पर बाइक सुविधा शुरू की गई है शहर कि पर्यटन से जुड़े उद्यमियों ने एक प्रयास किया है पर्यटक बाइक पर शिमला ओर पहाड़ो की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते है।

पर्यटकों को सेल्फ ड्राइव मोटर बाइक किराए पर लेने के लिए कुछ रिफंडेबल सिक्योरिटी के अलावा आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी मोटर बाइक प्रोवाइडर्स को देनी होगी।

कुछ रेंटल बाइक प्रोवाइडर्स रेंट पर बुक करने पर बाइक होटल के नजदीकी स्थान पर पहुंचाने और वहीं से बाइक वापिस लेने की सुविधा भी प्रदान करते है। यह जो रेंट ए बाइक शिमला में चलाई गई है इससे पर्यटक अपनी गाड़ी शिमला में पार्किंग में ही पार्क कर मोटर बाइक राइड का आनंद प्राप्त कर सकता है।

वही पर्यटन उद्यमी रणदीप सिंह ने कहा कि पर्यटको के लिए बाइक रेंट पर देने की योजना शुरू की गई है। इसमे स्कूटी ओर बाइक किराए पर रखी गई है और इसका प्रतिदिन का सात सौ से लेकर 16 सौ रुपए किराया रखा गया है। पर्यटक कही भी घूमने जा सकते है।

Written by Newsghat Desk

सुखराम चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को किया सम्मानित

सुखराम चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को किया सम्मानित

सचिवालय से रिटायर पेंशनर की माैत के बाद भी पेंशन लेते रहे, यूं आया मामला सामने

सचिवालय से रिटायर पेंशनर की माैत के बाद भी पेंशन लेते रहे, यूं आया मामला सामने