पाँवटा साहिब के द एशियन स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर! जे.सी जुनेजा के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम सफल
पाँवटा साहिब, 06 मई 2025: दा एशियन स्कूल में जगदीश चंद जुनेजा अस्पताल ने दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर शुरू किया। बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह पहल अभिभावकों के लिए राहत भरी रही।
शिविर में छह डॉक्टरों की टीम शामिल थी। डॉ. रोमानी बन्सल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. नेहा (बाल दंत चिकित्सक), और डॉ. सुमित्रा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने बच्चों की जाँच की। राम लाल शर्मा (पी.आर.ओ.) और नीलम शर्मा (एन.एस.) ने सहयोग दिया।
डॉ. रोमानी ने बताया कि कुछ बच्चों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के लक्षण दिखे। जंक फूड और मोबाइल का अत्यधिक उपयोग इसके लिए 70-80% जिम्मेदार है। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को जंक फूड से दूर रखने की सलाह दी।
डॉक्टरों ने खेलकूद को बढ़ावा देने पर जोर दिया। स्वास्थ्य समस्याओं वाले बच्चों के माता-पिता को जुनेजा अस्पताल में डॉक्टरों से मिलने को कहा गया। अस्पताल में आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं।
शिविर का आयोजन स्कूल की निदेशक-प्रधानाचार्या देविंद्र साहनी की देखरेख में हुआ। डॉ. संदीप सहगल (प्रभारी) और श्री त्यागी जी ने सहयोग किया। डॉक्टरों ने दंत स्वास्थ्य पर भी जरूरी जानकारी दी।
अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की। इस तरह के शिविर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। स्कूल प्रशासन ने डॉक्टरों का आभार जताया।