in

पाँवटा साहिब से शुरू हुआ विहिप का ये अहम अभियान

पाँवटा साहिब से शुरू हुआ विहिप का ये अहम अभियान

पाँवटा साहिब से शुरू हुआ विहिप का ये अहम अभियान

विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश द्वारा समस्त प्रान्त में हित चिंतक अभियान चलाया जा रहा है, फिलहाल शुरुआत पावंटा साहिब से हो गयी है जिसका शुभारम्भ विहिप के राष्ट्रीय सहमंत्री, अखिल भारतीय प्रचार प्रसार प्रमुख, हिन्दू विश्व के संपादक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिन्दू परिषद् विजय शंकर तिवारी ने किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय शंकर तिवारी ने कहा कि संपूर्ण भारत वर्ष में विश्व हिन्दू परिषद की लगभग 66000 टोलियां हित चिंतक अभियान को पूर्ण करने का कार्य करेगी।

विश्व हिन्दू परिषद हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश की सभी ग्रामों एवं पंचायतों में हित चिंतक अभियान के माध्यम से 1 लाख 50 हजार हित चिंतक बनाने का लक्ष्य लिया हुआ है।

Bhushan Jewellers Dec 24

विहिप बजरंग दल के दायित्ववान कार्यकर्ता सदैव राष्ट्रहित, धर्महित, समाजहित, संगठनहित के कार्य में सदैव अग्रसर रहते हैं एवं संगठन सदैव गौवंश हत्या, गौवंश तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध हो इसके अलावा गौवंश आधारित जैविक खेती के लिए उच्चतम न्यायालय तक लड़ाई लड़ी है।

देश प्रदेश में बढ़ रहे धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद आदि के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद् की लड़ाई सदैव जारी है,बहुत सारे धर्मांतरित हिन्दू परिवारों को पुन हिन्दू धर्म में घर वापसी के लिए धर्म प्रसार के माध्यम से कार्य जारी है।

कोरोना काल में लाखों लोगों को निशुल्क दवाइयां व मानसिक तौर पर सुदृढ़ करने का काम भी विश्व हिन्दू परिषद् के माध्यम से किया गया है।

मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी की माताओं बहनों के द्वारा कोविड काल में अनेकों प्रकार से मदद की गई है, चीन निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार व दहन हमेशा से किया जाता रहा है और लोकल फॉर वोकल के नारे को बुलंद किया गया है।

इसी तरह जिहादी मानसिकता के लोगों पर सदैव कड़ी कार्रवाई की मांग विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल करता रहा है।

इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला लीगल सेल संयोजक अधिवक्ता नरेश चौधरी, जिला सह संयोजक बजरंग दल अंकित पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रखण्ड संयोजक रिंकू चौधरी, सह संयोजक संदीप चौहान, अशोक चौधरी, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख धर्मपाल सिंह, सह सुरक्षा प्रमुख जसवीर सिंह, पंचायत संयोजक शुभम गुप्ता, सह संयोजक निखिल चौहान, गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुधीर चौहान, राजीव , शुभम चौहान, प्रदीप कुमार, अर्जुन राजपूत प्रतीक संजय कुमार रोहित कुमार आदि अनेकों कार्यकर्ताओं सहित राष्ट्र भक्तों राम भक्तों ने हित चिंतक अभियान से जुड़कर सदस्यता ली।

Written by Newsghat Desk

बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

द स्कॉलर्स होम स्कूल में वार्षिक महोत्सव की धूम, मेधावी छात्र किए सम्मानित

द स्कॉलर्स होम स्कूल में वार्षिक महोत्सव की धूम, मेधावी छात्र किए सम्मानित