पांवटा साहिब : इस स्कूल में बैग फ्री डे! आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
शिवपुर, 26 अप्रैल 2025: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिवपुर में बैग फ्री डे धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सबसे पहले आपदा प्रबंधन के तहत मॉक ड्रिल आयोजित की गई। यह ड्रिल छात्रों को आपात स्थिति में तैयार रहने के लिए प्रेरित करती है। इसके बाद रोड सेफ्टी क्लब के इंचार्ज सुंदर राणा ने सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी।
सुंदर राणा ने बताया कि सड़क दुर्घटना के समय तुरंत क्या करना चाहिए। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर और सड़क पर सावधानी बरतने के तरीके भी साझा किए। छात्रों ने इसे ध्यान से सुना।
स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी विशेष सत्र हुआ। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मनीषा ठाकुर ने गर्मी में होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने लू से बचाव के उपाय बताए। डेंगू के लक्षण और रोकथाम के तरीकों की भी जानकारी दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह धीमान ने छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने मनीषा ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया। उनके मार्गदर्शन ने कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने कविता पाठ, गायन और वादन प्रस्तुत किए। इन गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय का समस्त स्टाफ इस अवसर पर मौजूद रहा।
यह आयोजन छात्रों में जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा। बैग फ्री डे ने मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। शिवपुर स्कूल का यह प्रयास सराहनीय है।