

पांवटा साहिब : ओवरलोड डंपरों पर एसपी सिरमौर की बड़ी कार्रवाई! रातभर चला चेकिंग अभियान 22 वाहन जब्त, स्थानीय लोगों ने किया स्वागत
पांवटा साहिब में देर रात पुलिस ने ओवरलोड डंपरों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 22 वाहनों को जब्त किया है। यह कार्रवाई एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी के नेतृत्व में की गई। अभियान रात 10 बजे शुरू होकर सुबह 3 बजे तक चला।

पुलिस ने हरियाणा से आने वाले 100 से अधिक डंपरों की जांच की। इनमें से 21 डंपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194 और 207 के तहत जब्त किए गए। एक डंपर को खनन अधिनियम के तहत कब्जे में लिया गया।
एसपी नेगी ने बताया कि यह अभियान ओवरलोड और अवैध खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया। उन्होंने कहा कि जिले में नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है।

इस कार्रवाई में डीएसपी नाहन रमाकांत ठाकुर और पांवटा थाना प्रभारी देवी सिंह भी शामिल रहे। टीम ने मिलकर ट्रकों की बारीकी से जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की।
पिछले कुछ समय से पांवटा साहिब में ओवरलोड वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं और सड़क क्षति की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे वाहन न सिर्फ ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरा बन चुके हैं।


इसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। इसके बाद एसपी नेगी ने स्वयं कार्रवाई की कमान संभाली।

एसपी ने आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड और अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है। उनका मानना है कि इससे क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगेगी और सड़कें सुरक्षित बनेंगी। लोग अब इस तरह की सख्ती को लगातार बनाए रखने की उम्मीद कर रहे हैं।




