in

पांवटा साहिब की उन्नति वर्मा ने नेशनल में जीते दो सिल्वर

पांवटा साहिब की उन्नति वर्मा ने नेशनल में जीते दो सिल्वर

पांवटा साहिब की उन्नति वर्मा ने नेशनल में जीते दो सिल्वर

करनाल में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दिखाए अपने जौहर

पांवटा साहिब की रहने वाली उन्नति वर्मा ने करनाल में आयोजित जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया है। उन्नति ने नेशनल चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में 48 किलो कैटिगरी में दो सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

उन्नति ने बताया की उसने डेडलिफ्ट व बेंचप्रेस में रजत पदक प्राप्त किया है। उन्नति ने बताया कि वह अपनी जीत का श्रेय अपने कोच निखिल गौतम व माता पिता सुधीर वर्मा व शिवानी वर्मा को देती है।

उन्नति ने बताया की उन्हीं की निगरानी में उन्होंने में पिछले लंबे समय से कड़ी मेहनत की है। इसके बाद उनको यह सफलता मिली है।

Bhushan Jewellers Dec 24

बता दे कि उन्नति अभी एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी पालमपुर में बीटेक सेकिंड ईयर में पढ़ाई कर रही है। ऐसे में कठिन परिश्रम करना आसान नहीं होता। परंतु उन्नति ने ये कर दिखाया।

इससे पहले भी कई प्रतियोगिता में वो सिरमौर व पांवटा साहिब के लिए पदक ले चुकी है। इस दौरान उसके कोच निखिल गौतम ने बताया कि अब उन्नति की चयन अंतराजीय प्रतियोगिता के लिए हो गई है।
जो की दुबई में खेली जाएगी।

Written by Newsghat Desk

सावधान ! Google Chrome अगर अपडेट नहीं है तो कर लें…

सावधान ! Google Chrome अगर अपडेट नहीं है तो कर लें…

सिरमौर में भी बुजुर्गों, फ्रंटलाइन व हेल्थ वर्करों को कोरोना का तीसरा टीका लगाने का कार्य शुरू

सिरमौर में भी बुजुर्गों, फ्रंटलाइन व हेल्थ वर्करों को कोरोना का तीसरा टीका लगाने का कार्य शुरू