पांवटा साहिब के आदर्श कन्या विद्यालय मनाया तंबाकू निषेध दिवस….
राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलिंटियर्स इको क्लब के सदस्यों ने किया कार्यक्रम का आगाज….
पांवटा साहिब के आदर्श कन्या विद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलिंटियर्स इको क्लब के सदस्यों द्वारा तंबाकू निषेध दिवस का आगाज किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ दीर्घायु प्रसाद ने विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों और छात्राओं से यह आग्रह किया कि वह इस नशे से दूर रहेंगे और अपने घर में तथा आसपास के लोगों को भी इस नशे से दूर रखने का प्रयास करेंगे।
डॉक्टर दीर्घायु ने बताया सिगरेट और बीड़ी के नशे से जो कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड निकलती है वह हमारे फेफड़ों को तो नुकसान करती है साथ में ग्लोबल वार्मिंग को भी बढ़ाती है। हम नशा करके खोखले समाज को बनाते हैं।
इस दिवस पर स्वयं सेविकाओं द्वारा स्लोगन पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता का भी आगाज किया गया जिसमें प्रतियोगिता में अंजली कक्षा मोनिका कुमारी थापा आकांक्षा तथा राधिका ने पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर अधीक्षक कामराज चौहान, वरिष्ठ प्रवक्ता राकेश बंसल, रमेश चौहान,बीआरसी बलबीर , संजय कुमार शास्त्री, नरेश डीपी, राधेश्याम, सुमति शर्मा,मनवीर कौर, जदविंदरकौर, जेपी तोमर, नरेंद्र कुमार, कमलजीत, गीता राम आदि उपस्थित रहे।