पांवटा साहिब के एक ढाबे में छलक रहे थे जाम, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा कि सारा नशा हो गया गायब
विकास खंड पांवटा साहिब के ढाबों में आए दिन जाम छलकना आम बात हो गई है। लेकिन बीती शाम कुछ ऐसा हुआ कि जाम छलका रहे शराबियों का नशा गायब हो गया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के थाना से सब इंस्पेक्टर यादेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ देर शाम 6 बजे गश्त पर थे। गश्त के दौरान जब वे बद्रीपुर के नजदीक रामलीला मैदान के पास पहुंचे तो देखा की दो लोग एक दुकान/ढाबा के अन्दर बैठकर शराब पी रहे थे।
इस दौरान वह जब अंदर गए तो उन्होंने दुकान/ढाबा मालिक का नाम व पता पूछा तो पूछने पर उसने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र प्रेम सिह निवासी शमशेरपुर पांवटा साहिब बताया।
इस दौरान दुकान/ढाबा के अन्दर टेबल पर बैठकर दो व्यक्ति कांच के गिलासों मे शराब पी रहे थे। जिनका नाम व पता पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम जगजीत सिंह पुत्र जसवीर सिहं निवासी गुज्जर कालोनी व दूसरे ने आपना नाम अजमेर सिहं पुत्र इंद्र सिंह निवासी गांव मेलियों माजरा बताया।
इस दौरान जब पुलिस टीम ने ढाबा दुकान की तलाशी ली तो ढाबे के अन्दर टेबल पर एक खुली बोतल शराब व 2 गिलास कांच के शीशे के रखे पाये गये। जो बोतल को चैक करने पर बोतल करीब आधी भरी पाई गई।
पुलिस ने दुकान/ढावा मालिक राजेश कुमार द्वारा बिना लाईसेस/ परमिट के अपने ढाबा में शराब बेचना व पिलाने के मामले में जगजीत सिंह व अजमेर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।