in

पांवटा साहिब के खारा में शराब की भट्टी सहित 800 लीटर लाहन नष्ट, माजरा पुलिस थाना टीम ने दिया कारवाई को अंजाम

पांवटा साहिब के खारा में शराब की भट्टी सहित 800 लीटर लाहन नष्ट, माजरा पुलिस थाना टीम ने दिया कारवाई को अंजाम

पांवटा साहिब के खारा में शराब की भट्टी सहित 800 लीटर लाहन नष्ट, माजरा पुलिस थाना टीम ने दिया कारवाई को अंजाम

 

पुलिस थाना माजरा के तहत पुलिस ने खारा जंगल में एक शराब की भट्टी में लगभग 800 लीटर लाहन नष्ट की।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माजरा ठान की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान जब पुलिस टीम को सुचना मिली की खारा के जंगल कुछ लोगो द्वारा में अवैध शराब की भट्टी लगाकर शराब निकालने का काम कर रहे है।

Bhushan Jewellers Dec 24

सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम ने जंगल में नाले के बीच एक चलती भट्टी एक ड्रम से में शराब निकलनी पाई गई।

इस दौरान पुलिस ने आग की भट्टी को बुझाकर लाहन के ड्रम से प्लास्टिक बोतल 750 एमएल लाहन नमूने के लिए निकाली गई और बाकी लाहन को जंगल में ही नष्ट कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने की सामग्री को अपने कब्जे में ले कर करवाही शुरू कर दी।

इस दौरान मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि जंगल में छापेमारी के दौरान अवैध शराब की एक जलती हुई भट्टी नष्ट कर 800 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा की अवैध नशा तस्करो के खिलाफ कार्यवाई जारी रहेगी।।

Written by Newsghat Desk

ज़िंदगी में अपने लक्ष्य तक पहुंचने का कोई शॉर्टकट नहीं : ओम शर्मा

ज़िंदगी में अपने लक्ष्य तक पहुंचने का कोई शॉर्टकट नहीं : ओम शर्मा

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित- विवेक महाजन

प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत पांवटा साहिब में शिविर आयोजित- विवेक महाजन