पांवटा साहिब के जंगलों में वन विभाग की छापेमारी, शराब की तीन भट्टियां नष्ट
उपमंडल पांवटा साहिब के खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन भट्टियों से 850 लीटर लाहन नष्ट किया है। वन विभाग की इस कारवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की खारा के जंगल में बड़े पैमाने में अवैध शराब बनाई जा रही है।
सूचना के आधार पर पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर की अगवाई में बीओ सुमंत कुमार, वन रक्षक अनिल कुमार, रतन शर्मा, रणवीर सिंह व फोरेस्ट वर्कर हरिचंद आदि की टीम ने खारा के जंगल में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान जंगल में तीन भट्टियों में अवैध शराब तैयार की जा रही थी। जिस पर कारवाई करते हुए तीन भट्टियों से 850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। वन विभाग की इस कारवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया।
उधर वन विभाग पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ खारा के जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन भट्टियों सहित 850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है।