पांवटा साहिब के धौलाकुंआ से लड़की रहस्यमय ढंग से लापता, पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज
उपमंडल पांवटा साहिब के धौला कुंआ से एक लड़की के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल दीन पुत्र तेहमद अली निवासी धौलाकुआं पांवटा साहिब ने शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी बीते दिन से लापता है। उसने हरे रंग के कपड़े पहने हुए है। वह कल दिन मे 3 बजे से लापता है।

इन्होंने उसे अपने आस-पास के इलाके मे ढूंढने की कोशिश की। लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चल सका। उन्होंने एक युवक पर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का संदेह जताया है।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर संदिग्ध युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की की हर संभव तलाश की जा रही है।
