पांवटा साहिब के नवयुवक की कोरोना से मौत, कोरोना प्रोटोकॉल से हुआ अंतिम संस्कार
पीजीआई में चल रहा था इलाज, सामाजिक संस्था ने किया अंतिम संस्कार…
पांवटा साहिब के एक युवक की कोरोना से मौत हो गई। 22 वर्षीय युवक संदीप का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब वार्ड नंबर 11, देवी नगर के 22 वर्षीय एक युवक की कोरोना के कारण दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का इलाज पीजीआई में चल रहा था।
सूचना के अनुसार 22 वर्षीय युवक को छाती में काफी प्रॉब्लम आ रही थी। जिसके चलते युवक को पीजीआई में भर्ती करवाया गया। हालांकि मृतक की स्वास्थ्य से संबंधित कई समस्याएं थी। जांच के दौरान उसमें कोरोना के लक्षण भी पाए गए थे।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 11 देवी नगर के रहने वाले संदीप 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। युवक कोरोना से संक्रमित था। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत इस युवक का अंतिम संस्कार पांवटा साहिब के श्मशान घाट में किया गया है।
सामाजिक संस्था सरल संस्कार ने किया अंतिम संस्कार…
22 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार सामाजिक संस्था सरल संस्कार एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
सरल संस्कार के संस्थाप और अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने कहा कि भगवान ना करें उन्हें कोरोना के मरीजों का अंतिम संस्कार करना पड़े, लेकिन अगर जरूरत पड़ती है तो वह कभी पीछे नहीं हटेंगे।
न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें।