in

पांवटा साहिब के पुरूवाला और भाटांवाली में गीत-संगीत कार्यक्रम

पांवटा साहिब के पुरूवाला और भाटांवाली में गीत-संगीत कार्यक्रम

पांवटा साहिब के पुरूवाला और भाटांवाली में गीत-संगीत कार्यक्रम

कलाकारों ने नाच गाकर बताई सरकार की योजनाएं

जिला सिरमौर के विकास खंड पांवटा साहिब में ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष फोक मीडिया प्रचार अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत पुरूवाला के कांशीपुर व भाटांवाली में नितिका सुर संगम कलामंच के कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं व नीतियों तथा उपलब्धियों को गीत-संगीत व नाटक के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया।

कलाकारों ने कार्यक्रम में समूह गान हिमाचल म्हारा प्यारा-2 से बताया कि जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के लिए जनमंच कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

समाज में छुआछूत की कुप्रथा को समाप्त करने के लिए अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन दिया जा रहा है सामान्य जाति के ऐसे युवक-युवती जो अनुसूचित जाति के युवक या युवती से विवाह करते है तो  उन्हें 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि  सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक साधू का स्वांग शैली में “कनकू खे शीख ” के माध्यम से स्वावलंबन योजना, गृहणी सुविधा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में₹850 देने तथा 65 वर्ष से 69 वर्ष तक कीमहिलाओं को ₹1000, व 70वर्ष  से ऊपर  के बुजुर्गों को प्रतिमाह ₹1500 बिना किसी आय सीमा  के दिए जाने की बात बताई।

कार्यक्रम के दौरानकलाकारों ने युवाओं को नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपना सहयोग देने का आग्रह किया तथा गांव-गांव में नशा निवारण कमेटी बनाने का आग्रह किया।

कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए उपस्थित दर्शकों से आग्रह किया गया तथा टीकाकरण  से छूट रहे लोगों को टीकाकरण  करवाने के लिए प्रेरित  किया तथा जिन्होने टीके लगवाए  हैं उन्हें मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग  करने  का सुझाव दिया ।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पुरूवाला की प्रधान सुषमा वार्ड सदस्य सोनिया महिला मंडल सचिव सेवता देवी पूर्व प्रधान सुरेंद्र पाल तथा ग्राम पंचायत भाटां वाली में प्रधान राकेश उपप्रधान गुमान सिंह वार्ड सदस्य साधु राम अशोक कुमार ,कोमल देवी के साथ-साथ स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

अपराध : हिमाचल में शराब की खेप बरामद, दो गिरफ्तार

अपराध : हिमाचल में शराब की खेप बरामद, दो गिरफ्तार

किंकरी देवी मेमोरियल पार्क निर्माण को लेकर उपजा विवाद, घटिया निर्माण सामग्री के आरोप

किंकरी देवी मेमोरियल पार्क निर्माण को लेकर उपजा विवाद, घटिया निर्माण सामग्री के आरोप