पांवटा साहिब के युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से किया प्रदर्शन….
पांवटा साहिब में आज अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं द्वारा शांति प्रदर्शन किया गया उन्होंने अपना इस प्रदर्शन के जरिए विरोध प्रकट किया है कि सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने विश्राम गृह पांवटा साहिब से लेकर शहीद स्मारक तक पदयात्रा निकाली।
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई अग्निपथ योजना का देश के लाखों नौजवान युवा विरोध कर रहे हैं, देश भर में धरना प्रदर्शन व विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हालांकि कई जगहों पर युवा तोड़ फोड़ भी कर रहे है। युवाओं का कहना हैं कि सरकार उनकी भावनाओ के साथ खेल रही है। और आज सरकार अग्निपथ योजना को वापिस लेने से साफ़ इनकार कर रही है।
इसके विरोध में पांवटा साहिब में भी लगातार प्रर्दशन किए जा रहे है। यहां पर युवा शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
आज पांवटा साहिब विश्राम गृह से लेकर मुख्य बाजार से होते हुए शहीद स्मारक तक एक रैली निकाली गई। जिसमें दर्जनों युवाओं ने भाग लिया। युवा लगभग दो घंटे शहीद स्मारक पर बैठे रहे। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने अन्य नौजवान युवाओं से आग्रह किया कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का प्रयास करें किसी तरह का नुकसान सरकारी संपत्ति को ना पहुंचाएं।
अग्निपथ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरबान राणा, उपाध्यक्ष मुकुल मेहता, सचिव शेरखान, प्रवक्ता लक्की चौधरी, मनीष सैनी,संजय ठाकुर, सदस्य गौरव भंडारी, कश्मीर सैनी, अजय शर्मा,चेतन त्यागी, विशाल पंवार, कानूनी सलाहकार, मोहम्मद आसिफ खान, मुख्य सलाहकार मोहित सैनी आदि उपस्थित रहे।