in

पांवटा साहिब के रामपुर माजरी में बदमाशों का बड़ा कारनामा, 10 लाख के जेवर उड़ाए

पांवटा साहिब के रामपुर माजरी में बदमाशों का बड़ा कारनामा, 10 लाख के जेवर उड़ाए

पांवटा साहिब के रामपुर माजरी में बदमाशों का बड़ा कारनामा, 10 लाख के जेवर उड़ाए

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने किया मौका मुआयना, पुलिस के मिले अहम सुराग

 

पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत रामपुर माजरी मे डकैतों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। शातिरों ने 10 लाख से अधिक कीमत के गहने चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र जगीरी लाल निवासी गांव रामपुर माजरी वार्ड नं. 8 तहसील पांवटा ने लिखित शिकायत पत्र में बताया है कि बीती शनिवार रात्रि बाद आज प्रातः लगभग 5 बजे जब वह सोकर उठा तो देखा कि साथ वाले कमरे में दरवाजा खुला हुआ था।

Bhushan Jewellers Dec 24

उसे देखकर वह अन्दर कमरे में आया तो पाया कि कमरे में दो पेटियों में भरा हुआ सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था। जिसे देखकर उसने अपने भाई सुरजीत कुमार को इसकी जानकारी दी। तो दोनों ने ट्रंक में रखे गहनों की जाँच की।

लेकिन गहने पेटी में से चोरी हो चुके थे। चोरी की इस बड़ी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बताया जा रहा है। कि उस कमरे में देररात्री तक उसका बेटा पढ़ाई कर रहा था। जिसके बाद वह सोने दूसरे कमरे में चला गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने इस बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस चोरी की वारदात में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। क्योंकि घर के अंदर कुछ दिनों में शादी का समारोह था। जिसकी क्षेत्र के कुछ लोगों को जानकारी थी।

इस वारदात के बाद पीड़ित ग्रामीण परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, मेहनत की कमाई से बनाये गए गहने चोरी होने बाद शादी की खुशियां फीकी पड़ चुकी है।

चोरी हुए गहनों की सूची में.. 1. गले का हार 2 (लगभग 4 तोला) 2. माथे का टीका 2 (लगभग 2 तोला) 3. झुमके कान के 2 (लगभग 1.5 तोला) 4. नाथ (नाक की) 2 (लगभग 2 तोला) 5. चाक (सिर का) 2 (लगभग-2 तोला) 6. दस्तबंद (चांदी) 2 (लगभग 70 तोला ), 7. पान पटरी 2 (लगभग 70 तोला ) 8. सोने की अंगूठी पुरुष 4 (2 तोला) 9. सोने की अंगूठी महिला 2 (8 ग्राम) शामिल है।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने भी मौके मुआयना किया है, उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने फुटप्रिंट उठाए है। साथ ही आसपास मे गहन पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Written by Newsghat Desk

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संगड़ाह और शिलाई में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संगड़ाह और शिलाई में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

सास-ससुर करते थे प्रताड़ित, बहू ने उठाया ये खौफनाक कदम

सास-ससुर करते थे प्रताड़ित, बहू ने उठाया ये खौफनाक कदम