Asha Hospital
in

पांवटा साहिब के होला मोहल्ला को मिलेगा राज्य स्तरीय मेले का दर्जा, 4 अप्रैल को सीएम करेंगे घोषणा : सुखराम चौधरी

पांवटा साहिब के होला मोहल्ला को मिलेगा राज्य स्तरीय मेले का दर्जा, 4 अप्रैल को सीएम करेंगे घोषणा : सुखराम चौधरी

पांवटा साहिब के होला मोहल्ला को मिलेगा राज्य स्तरीय मेले का दर्जा, 4 अप्रैल को सीएम करेंगे घोषणा : सुखराम चौधरी

सिरमौर विक्की चौहान की आवाज का जादू सिर चढ़कर बोला

उपमंडल पांवटा साहिब में होला मोहल्ला के अवसर पर नगर परिषद मैदान में आयोजित तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक विक्की चौहान के गानों पर पूरा पांडाल नाटी लगाता नजर आया।

Shri Ram

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मां यमुना के चरणों में दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया।

Indian Public School

मेला अधिकारी व एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने तीसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को शॉन व टोपी भेंट की, नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया ने राधा कृष्ण की तस्वीर जबकि कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

Doon valley school

इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की धर्मपत्नी शशि कला चौधरी को नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने होला मोहल्ला की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए 0 से 60 यूनिट तक बिजली बिल्कुल फ्री कर दी है जिस से प्रदेश के लगभग 4 लाख 40 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों को बिना एनओसी के बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे।

JPERC 2025

पांवटा विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्ग और महिलाओं को बिल जमा कराने के लिए बद्रीपुर लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए जल्द ही बांगरन बाईपास में बिजली का सब डिवीजन खोला जाएगा ताकि लोगों को बिजली का बिल जमा कराते हुए लंबी कतारों में खड़ा ना होना पड़े।

उन्होंने कहा की पांवटा साहिब के सभी वार्डों में पार्क का निर्माण किया जाएगा ताकि शहर के बुजुर्गों व महिलाओं को सेर करने में कोई दिक्कत ना आए और वह सुबह शाम पार्क में आराम से घूम सके।

उन्होंने कहा की 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पांवटा साहिब का दौरा है और उस दौरान 300 साल पुराने इस होला मोहल्ला को राज्य स्तरीय दर्जा देने की घोषणा का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए रामलीला मैदान, विश्वकर्मा चौक और पुलिस ग्राउंड में जल्दी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।

इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा पंचायत समिति के अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, अनिल सैनी, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, पार्षद दीपक कुमार, राजरानी, दीपा शर्मा, अंजना भंडारी, मधुकर डोगरी, ममता सैनी, सीमा देवी, तथा मनोज मनोनीत पार्षदों में राजेंद्र सिंह मान अशोक शर्मा मयंक मनजीत चौधरी को शॉल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

तीसरी और अंतिम सांस्कृतिक संध्या के में हिमाचली गायक विक्की चौहान ने झुमके झुमके ओ बठिणो तेरे झुमके झुमके, बरोटिया भेटा तेरी य तेरी, गांव के सब छोरु लागे नाचदे तथा सही पकड़े हैं यह लगी नाटी सहित एक से बढ़कर एक पहाड़ी गाने पेश कर पंडाल में बैठे सभी दर्शकों को नाटी लगाने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर एसडीएम पांवटा साहिब व मेला अधिकारी विवेक महाजन, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह, एसएचओ पांवटा अशोक चौहान, बीएमओ राजपुर अजय देओल, तहसीलदार पावटा वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नायब तहसीलदार रामभज शर्मा, कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, राहुल चौधरी, शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान व चरणजीत सिंह चौधरी सहित के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

Cryptocurrency news in Hindi : GST के दायरे में आ सकती है क्रिप्टोकरेंसी !

Cryptocurrency news in Hindi : GST के दायरे में आ सकती है क्रिप्टोकरेंसी !

गर्मियों में रहना है स्वस्थ तो इन 4 टिप्स को अपनाकर बचे गर्मियों की बीमारियों से! पूरे सीजन रहेंगे हेल्दी

गर्मियों में रहना है स्वस्थ तो इन 4 टिप्स को अपनाकर बचे गर्मियों की बीमारियों से! पूरे सीजन रहेंगे हेल्दी