पांवटा साहिब: कोटड़ी व्यास में 10 फीट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू! स्नैक केचर भूपिंदर सिंह ने वन विभाग को सौंपा सांप….
पांवटा साहिब के कोटडी ब्यास गांव में स्नैक केचर भूपिंदर सिंह ने एक बार फिर अपनी बहादुरी दिखाई। उन्होंने 10 फीट लंबे किंग कोबरा को पकड़ा और वन विभाग को सौंप दिया। यह सांप विशाल और भारी था, लेकिन भूपिंदर ने इसे बखूबी संभाला।
खेतों में दिखा विशाल सांप
कोटडी ब्यास गांव के लोगों ने खेतों में एक बड़ा सांप देखा। घबराए ग्रामीणों ने तुरंत भूपिंदर सिंह और वन विभाग को खबर दी। सूचना मिलते ही भूपिंदर मौके पर पहुंच गए।
नहर के पास मिला किंग कोबरा
कई घंटों की तलाश के बाद भूपिंदर को नहर के पास सांप दिखा। उन्होंने मेहनत और सावधानी से इसे पकड़ा। यह किंग कोबरा 10 फीट लंबा और 30 किलो से ज्यादा वजन का था।
किंग कोबरा का स्वभाव शांत
भूपिंदर ने बताया कि किंग कोबरा आमतौर पर शांत रहता है। यह जल्दी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता, पर इसका डर लोगों में ज्यादा होता है। इसका मुख्य भोजन अन्य सांप हैं।
पहले भी पकड़ा गया था ऐसा सांप
भूपिंदर के मुताबिक, यह वही किंग कोबरा हो सकता है, जिसे 12 दिन पहले वन विभाग ने पकड़ा था। अब इसे फिर से वन विभाग को सौंप दिया गया है।
जंगल में छोड़ा जाएगा सांप
डीएफओ पांवटा ऐश्वर्यराज ने बताया कि वन विभाग इस सांप को दूर के जंगलों में छोड़ेगा। इससे गांव वालों को राहत मिलेगी और सांप भी सुरक्षित रहेगा।
यह घटना कोटडी ब्यास में चर्चा का विषय बनी हुई है। भूपिंदर सिंह की हिम्मत और सूझबूझ की लोग तारीफ कर रहे हैं। वन विभाग भी उनकी मदद को सराह रहा है। इस रेस्क्यू से गांव में डर कम हुआ है।