

पांवटा साहिब : गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, अभिभावकों से की खास अपील
पांवटा साहिब : दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। विद्यालय ने इस मौके पर एक प्रेरक संदेश जारी किया है।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि वैदिक काल की ऋचा “तमसो मा ज्योतिर्गमय” आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी सदियों पहले थी। अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का यह पर्व हर व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता, स्वास्थ्य, समृद्धि और भाईचारे का संदेश देता है।
विद्यालय परिवार ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समाज में विश्व बंधुत्व और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने की अपील की है।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को मोबाइल और सोशल मीडिया का गलत उपयोग करने से रोकें। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तकनीक से तो जुड़ रही है, लेकिन अपने संस्कारों और परंपराओं से दूर होती जा रही है।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि बच्चों के मानसिक और आत्मिक विकास के लिए अभिभावकों का सहयोग सबसे जरूरी है। यदि माता-पिता उनके साथ समय बिताएं, उन्हें सही दिशा दें और संवाद बनाए रखें, तो वे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।

विद्यालय ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और सांस्कृतिक जागरूकता का पर्व भी है। अपने बच्चों के साथ इस पर्व को सादगी, प्रेम और सहयोग के साथ मनाएं और हमारी महान सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखें।
विद्यालय परिवार ने अंत में यह संदेश दिया कि “प्रकाश फैलाएं, परंपराएं निभाएं, और नई पीढ़ी को मूल्य आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दें।”