पांवटा साहिब : घर के बरामदे से बाइक उड़ा के गए शातिर, ऐसे आए काबू
उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर की अंबेडकर कॉलोनी में एक घर से चोर मोटर साइकिल उड़ा कर ले गए हैं।
पुलिस को शिकायत देते हुए सतनाम सिंह पुत्र सिताराम निवासी गांव तारूवाला ने बताया कि रात को इसने मोटरसाईकिल (Bajaj CT100) अपने दोस्त राहुल के घर अम्बेडकर कलोनी देवीनगर के बरामदे में खड़ी की थी।
लेकिन जब यह सुबह सोकर उठा तो देखा की मेरी मोटर साईकिल बरामदे में खड़ी नही थी, उसने है जगह तलाश किया।
हर जगह से मोटर साईकिल की तलाश के दौरान पता लगा कि गुरप्रीत सिंह व विक्की सिंह इसकी मोटर साईकिल पर पांवटा साहिब में घुम रहे थे, टायर का पेन्चर लगाने मकैनिक की दुकान में ईन्द्रा मार्केट में गए थे।
मामले की तफ्तीश कर अनील तोमर द्वारा पेश लाई गई थी, अन्वेषण के दौरान इन्द्रा मार्केट में मोटरसाईकल मैकेनिक गिरी राज ने एक मोटर साईकिल बिना नम्बर CT-100 पेश की। जिसे उसके पास दिनांक 24-01-2023 को ही सुबह के समय गुरप्रीत सिंह उर्फ लक्की, विक्की पेन्चर लगाने के लिए छोड गये थे।
मोटर साइकिल को मोटर साईकल को E वाहन ऐप पर चैक करने पर मोटर साईकिल का नम्बर HP17E-9963 पाया गया।
मौका पर साथ आये शिकायत कर्ता ने भी अपनी मोटर साईकिल शिनाख्त आरोपीगण गुरप्रीत सिंह पुत्र हरजीत सिह निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर तथा विक्की सिंह पुत्र हरजीत सिह निवासी वार्ड न0 10 देवीनगर के रूप में किया।
बता दें की पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है तथा 27 जनवरी तक रिमांड पर लिया है।
बता दें कि आरोपी विक्की के पास एक अन्य मोटर साईकिल HP17B-7169 TVS Star City को देवीनगर से बरामद की गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।