पांवटा साहिब : घर से कर रहा था यह घिनौना काम, अब आया पुलिस के कब्जे में…
उपमंडल पांवटा साहिब में सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ आए दिन नई से नई मुहिम छेड़ी जा रही है जिसमें नशे के कारोबारियों को जड़ से खत्म करने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है ऐसे में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का कड़ा शिकंजा है।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 8:00 बजे जब पुलिस बालीवाला गश्त पर थी तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिकन्दर लाल पुत्र बनवारी लाल गांव बालीवाला पोस्ट ऑफिस राजबन तहसील पाँवटा साहिब कच्ची शराब बेचने का धन्धा करता है अगर इसी समय सिकन्दर लाल के घर पर छापामारी कि जाये तो भारी मात्रा मे कच्ची अवैध शराब बरामद हो सकती है।
जिसके बाद पुलिस ने मौका ए वारदात पर व्यक्ति की रिहायशी मकान पर दबिश दी जिसमें मौके पर सिकंदर लाल मौजूद थे घर की तलाशी लेने पर घर के अन्दर से एक कैनी मिली जोकि प्लास्टिक की थी जिसमे 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
जिसके चलते राजवन पुलिस ने धारा 39(1)a H.P Excise Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही पुलिस कर रही है जिसकी पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।