in

पांवटा साहिब जंगलों में शराब पर वन विभाग की कारवाई, 11 भट्टियां नष्ट

पांवटा साहिब जंगलों में शराब पर वन विभाग की कारवाई, 11 भट्टियां नष्ट

पांवटा साहिब जंगलों में शराब पर वन विभाग की कारवाई, 11 भट्टियां नष्ट

पांवटा साहिब में कच्ची शराब के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कारवाई,11 भट्टियों सहित 3250 लीटर लाहन नष्ट की है। जिसके बाद नशा माफिया में अफरातफरी का माहौल बन गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की पांवटा साहिब के टोका वह खारा के जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार की जा रही है।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व मे बी.ओ सुमन्त, वनरक्षक रणवीर, मुद्दसिर, अनिल,सुरजीत, वीरेंद्र, मनीषा, वनकर्मी हरिचंद,तोता राम आदि की टीम गठित कर लाई व टोका वन बीट मे 7 भट्टियों मे 20 ड्रमों मे रखा 2300 लीटर लाहन और 50 लीटर तैयार कच्ची शराब नष्ट की गयी।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस तरह वन विभाग की टीम ने खारा के जंगल मे 4 अवैध भट्टीयों मे लगे 6 ड्रमों मे रखा 950 लीटर लाहन नष्ट किया गया। साथ ही तैयार 10 लीटर कच्ची शराब नष्ट की। कुल मिलाकर वन विभाग ने 11 भट्टियों सहित 3250 लीटर लाहन नष्ट किया गया है। वन विभाग की इस कारवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया।

उधर पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कारवाई करते हुए 11 भट्टियों सहित 3250 लीटर लाहन नष्ट किया गया है।

मीडिया की जानकारी देते हुए डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की शराब माफिया के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा।

Written by Newsghat Desk

पद्मश्री संत बाबा इकबाल सिंह (बडू साहिब वाले) परमजोत में विलीन

पद्मश्री संत बाबा इकबाल सिंह (बडू साहिब वाले) परमजोत में विलीन

Facebook new feature : facebook लाने वाला है जबरदस्त फीचर, जानकर हो जाएंगे हैरान

Facebook new feature : facebook लाने वाला है जबरदस्त फीचर, जानकर हो जाएंगे हैरान