पांवटा साहिब: डांस हिमाचल डांस के ऑडिशन 7 दिसंबर को! डांस का बड़ा मंच, प्रतिभागियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
पांवटा साहिब में 7 दिसंबर को ‘डांस हिमाचल डांस’ इवेंट का ऑडिशन आयोजित किया जाएगा। यह ऑडिशन एमसी कार्यालय के हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इवेंट को दिव्य हिमाचल, गोयल मोटर्स और अरनी यूनिवर्सिटी प्रायोजित कर रहे हैं।
तीन वर्गों में होगी प्रतियोगिता
इवेंट में सुपर जूनियर (5-10 वर्ष), जूनियर (11-16 वर्ष), और सीनियर (17-35 वर्ष) वर्ग में प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। प्रतिभागी सोलो और ग्रुप डांस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। ग्रुप डांस में 4 से 8 सदस्यों की टीम बनाई जा सकती है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
फीस और समय सीमा
सोलो डांस के लिए सुपर जूनियर की फीस ₹400, जूनियर की ₹500, और सीनियर की ₹600 रखी गई है। ग्रुप डांस के लिए जूनियर वर्ग की फीस ₹800 और सीनियर वर्ग की ₹1000 है। सोलो डांस के लिए 2 मिनट और ग्रुप डांस के लिए 4 मिनट का समय मिलेगा।
पंजीकरण के लिए संपर्क करें
प्रतिभागी सिरमौर ब्यूरो सूरत पुंडीर 9418083600, पांवटा साहिब संवाददाता धीरज चोपड़ा 7018152872, और मार्केटिंग हेड सोलन-सिरमौर केएल ठाकुर 9318072960 पर संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं। स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध है।
सपनों को दें उड़ान
डांस के इस मंच ने कई प्रतिभागियों को बड़े मंचों तक पहुंचाया है। अगर आप में भी हुनर है, तो नगद प्राइस जितने के इस मौके को न चूकें!