पांवटा साहिब : डीएवी कांगड़ा और स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट बने जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियन
पांवटा साहिब : खालसा स्पोर्ट्स क्लब पांवटा साहिब और हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 46वीं जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का समापन रोमांचक मुकाबलों के साथ हुआ।
पुरुष वर्ग में डीएवी कांगड़ा की जीत
फाइनल में डीएवी कांगड़ा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
टीम ने हमीरपुर को 65-31 से मात दी।
जीत के साथ डीएवी कांगड़ा ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।

महिला वर्ग में सरकाघाट का दबदबा
महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला सरकाघाट मंडी और सिरमौर के बीच खेला गया।
स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट ने सिरमौर को 39-22 से हराया।
इस जीत के साथ सरकाघाट ने महिला वर्ग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
सम्मान समारोह में समाजसेवी हुए शामिल
समापन अवसर पर मशहूर समाजसेवी सरदार इंद्रजीत सिंह मिक्का मुख्य अतिथि रहे।
उनके साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के प्रधान सरदार हरभजन सिंह और व्यवसायी व समाजसेवी सरदार मोहकम सिंह मौजूद रहे।
बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के सीईओ अजय सूद और प्रधान सुशील शर्मा भी कार्यक्रम में पहुंचे।
खालसा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से प्रधान परमजीत सिंह बंगा, सचिव चरणजीत सिंह, उपप्रधान गुरजीत सिंह और कैशियर गुरनाम सिंह ने मेहमानों का स्वागत किया।
बीकेडी स्कूल के बच्चों ने बांधा समां
बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी भी समारोह में मौजूद रहे।
स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
मंच का संचालन विशेष रूप से आए जीवन प्रकाश जोशी ने किया।
विजेताओं को मिले ट्रॉफी और मेडल
अंत में खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और अन्य पुरस्कार वितरित किए गए।
विजेताओं और उपविजेताओं का सभी ने उत्साहवर्धन किया।
आयोजन को मिली सफलता
समारोह के बाद खालसा स्पोर्ट्स क्लब ने सभी सहयोगियों और स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया।
इस सफल आयोजन ने पांवटा साहिब में खेल प्रेमियों के बीच नई ऊर्जा भर दी।