पांवटा साहिब देवीनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गहराया जल संकट….
एसडीएम से लगाई मदद की गुहार….
पांवटा साहिब की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देवीनगर में रह रहे लोगों को गत 2 माह से पेयजल संकट गहरा गया है।आम जनता जनार्दन पानी की समस्या से जूझ रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग पानी सप्लाई में पूर्णतया विफल है। हालांकि कॉलोनी में रह रहे लोगों को खुद टैंकर से पानी लेना पड़ रहा है। उनका कहना है कि विभाग से बार-बार अनुरोध के बावजूद भी आश्वासन ही मिलता है।
संबंधित विभाग और प्रशासन से उक्त मांग को लेकर पेयजल आपूर्ति देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
बता दें कि अत्तर सिंह नेगी, कपिल वर्मा, पूनम गुप्ता, पवन शर्मा, बस्ती राम सिंगटा, हिमेंद्र ठाकुर, रणजीत तोमर, कपिल शर्मा, जयप्रकाश तोमर, धर्म सिंह चौधरी,नवीन गर्ग, भगत सिंह तोमर, नूतन शर्मा, हिमानी राणा, शिवम शर्मा, रणदीप कौर, राम चंद्र कपूर, राजेंद्र पुंडीर, सुरेंद्र नेगी, सतीश ठाकुर, उषा ठाकुर आदि लोग इस कॉलोनी के निवासी हैं।
कॉलोनी के निवासी अतर सिंह नेगी ने उक्त विषय को लेकर एसडीएम पांवटा को ज्ञापन दिया। और मांग की है कि जल्द ही पानी की समस्या से निजात दी जाए। अतर सिंह नेगी का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देवी नगर में 132 के करीब परिवार रह रहे हैं। जो कि लगभग 2 महीने से समस्या का सामना कर रहे हैं।